पूर्व प्रधानाध्यापक और सचिव पर मामला दर्ज

बख्तियारपुर : भवन निर्माण के लिए आवंटित लाखों की राशि के गबन के मामले में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी वीणा कुमारी ने सालिमपुर थाने में उत्क्रमित मध्य विद्यालय बिहटा के अवकाशप्राप्त प्रधानाध्यापक जनार्दन पासवान व पूर्व सचिव नवल किशोर सिंह पर अमानत में खयानत का मामला दर्ज कराया है. मिली जानकारी के अनुसार विद्यालय के भवन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2016 7:04 AM
बख्तियारपुर : भवन निर्माण के लिए आवंटित लाखों की राशि के गबन के मामले में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी वीणा कुमारी ने सालिमपुर थाने में उत्क्रमित मध्य विद्यालय बिहटा के अवकाशप्राप्त प्रधानाध्यापक जनार्दन पासवान व पूर्व सचिव नवल किशोर सिंह पर अमानत में खयानत का मामला दर्ज कराया है. मिली जानकारी के अनुसार विद्यालय के भवन निर्माण के लिए वर्ष 2006-07 में सात लाख नब्बे हजार दो सौ रुपये आवंटित किये गये थे.
परंतु, भवन निर्माण किये बगैर तत्कालीन प्रधानाध्यापक जनार्दन पासवान व विद्यालय शिक्षा समिति के पूर्व सचिव नवल किशोर सिंह ने सारी राशि निकाल कर आपस में बंदरबांट कर लिया. इस संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी वीणा कुमारी ने बताया कि बार-बार नोटिस दिये जाने के बावजूद भी भवन निर्माण नहीं कराये जाने के बाद जांच की गयी. जांचोपरांत दोषी पाये गये तत्कालीन प्राचार्य व समिति के सचिव पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
मसौढ़ी : गिरिजा कुंवर उच्च माध्यमिक विद्यालय में पदस्थापित नियोजित दो शिक्षकों प्रशांत कुमार व सतीश कुमार ने विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक पर विभागीय आदेश के बाद भी बीते चार माह से वेतन भुगतान नहीं किये जाने का आरोप लगाया है.
दोनों शिक्षकों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी , शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव, मसौढ़ी एसडीओ व नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी को आवेदन देकर उनसे न्याय की गुहार लगायी है. दोनों शिक्षकों का आरोप है कि बीते नौ माह से वेतन का भुगतान नहीं किया गया . प्रभारी एचएम लक्ष्मीकांत ने बताया कि दोनों शिक्षक पूर्व में निलंबित हो चुके हैं, बीते दिनों उन दोनों शिक्षकों ने अपना एरियर बनाने का झांसा देकर उनसे सर्विस बुक ले लिया और कहने लगे कि उस पर उनके निलंबन का जिक्र न किया जाये. सर्विस बुक के बगैर उनके वेतन भुगतान की प्रक्रिया पूरी नहीं की जा सकती .

Next Article

Exit mobile version