छेड़खानी में अब तक पकड़ाये 812 आरोपित
पटना : डीआइजी सेंट्रल शालीन के निर्देश पर पटना पुलिस की टीम छेड़खानी के खिलाफ अभियान चला रही है. पुलिस की कार्रवाई का इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि मात्र 40 दिनों के अंदर 812 लोगों को पुलिस ने पकड़ा. इन सभी को स्कूल-कॉलेजों के बाहर व सड़कों से पकड़ा गया. इसके साथ […]
पटना : डीआइजी सेंट्रल शालीन के निर्देश पर पटना पुलिस की टीम छेड़खानी के खिलाफ अभियान चला रही है. पुलिस की कार्रवाई का इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि मात्र 40 दिनों के अंदर 812 लोगों को पुलिस ने पकड़ा. इन सभी को स्कूल-कॉलेजों के बाहर व सड़कों से पकड़ा गया.
इसके साथ ही 76 केस विभिन्न थानों में दर्ज किये गये. खास बात यह है कि इन मामलों में अनुसंधान प्रगति की खुद डीआइजी समीक्षा कर रहे हैं, जिसके कारण किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जा रही है.
अगर कोई पीड़िता थाना पहुंच कर केवल यह जानकारी देती है कि उसके साथ छेड़खानी हुई तो फिर थाने में तुरंत मामला दर्ज कर लिया जाता है और आरोपित को कुछ ही घंटों में पकड़ कर थाना ले आया जाता है. क्योंकि डीआइजी ने स्पष्ट कर दिया है कि अगर छेड़खानी के मामले सामने आने के बाद कार्रवाई नहीं की गयी और उसमें किसी प्रकार की कोताही या लापरवाही सामने आयी तो फिर संबंधित पुलिस पदाधिकारी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी.