डॉ तेजस्वी यूएन में किये गये आमंत्रित
पटना : वरिष्ठ फिजिशियन डॉ दिवाकर तेजस्वी को यूनाइटेड नेशन की जनरल एसेंबली में एंटीमाइक्रोबियल रेजिस्टेंस पर आयोजित उच्चस्तरीय बैठक में आमंत्रित किया गया है. यह बैठक 21 सितंबर को न्यूयार्क में आयोजित की गयी है. यह विशेष बैठक एड्स, टीबी, मलेरिया, टाइफाइड, आदि प्रतिरोधक कीटाणु से बचाव के क्षेत्र में हो रहे कार्यों की […]
पटना : वरिष्ठ फिजिशियन डॉ दिवाकर तेजस्वी को यूनाइटेड नेशन की जनरल एसेंबली में एंटीमाइक्रोबियल रेजिस्टेंस पर आयोजित उच्चस्तरीय बैठक में आमंत्रित किया गया है. यह बैठक 21 सितंबर को न्यूयार्क में आयोजित की गयी है. यह विशेष बैठक एड्स, टीबी, मलेरिया, टाइफाइड, आदि प्रतिरोधक कीटाणु से बचाव के क्षेत्र में हो रहे कार्यों की समीक्षा के लिए बुलायी गयी है. इसके पहले भी डॉ तेजस्वी 2008 और 2011 में बिल क्लिंटन सहित अनेक देशों के राष्ट्राध्यक्षों से विमर्श कर चुके हैं. इस उपलब्धि के लिए उन्हें विभिन्न संगठनों और डाक्टरों ने बधाई दी है.