मरीजों को ऑपरेशन कराने में एतना डेट काहे दे रहे हैं
स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव बोले आइजीआइएमएस में एक घंटा तक रहे, ऑपरेशन थियेटर का लिया जायजा पटना : बताइए, यहां पर मरीजों को ऑपरेशन करने में एतना जादे डेट काहे पड़ रहा है? क्या परेशानी है? हम अखबार में खबर पढ़ रहे थे कि यहां पर ऑपरेशन कराने में बहुत परेशानी हो रही है. […]
स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव बोले
आइजीआइएमएस में एक घंटा तक रहे, ऑपरेशन थियेटर का लिया जायजा
पटना : बताइए, यहां पर मरीजों को ऑपरेशन करने में एतना जादे डेट काहे पड़ रहा है? क्या परेशानी है? हम अखबार में खबर पढ़ रहे थे कि यहां पर ऑपरेशन कराने में बहुत परेशानी हो रही है. सब विभाग को ओटी मिलवो नहीं करता है. क्या दिक्कत है? स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव सोमवार की सुबह साढ़े दस बजे अचानक आइजीआइएमएस पहुंचे और उन्होंने मौके पर रहे डायरेक्टर व अन्य अधिकारियों से ये सवाल पूछे. अधिकारियों ने अपनी दलील देते हुए कहा कि सर, चार ओटी तो काम कर रहे हैं और बाकी के चार ओटी रिनोवेट किये जा रहे हैं.
इस कारण आठ ओटी का काम चार ओटी में किये जा रहे हैं. इस कारण ही दिक्कत हो रही है. सभी विभागों को क्रमवार ओटी ही उपलब्ध हो पाता है, लेकिन अब वह समस्या खत्म हो गयी है. काम पूरे कर लिये गये हैं और आप देख भी सकते हैं. शनिवार को ही बैठक कर सबको ओटी दे भी दिया गया है. हम अब आठ ओटी के साथ फुल लेेंथ में काम करेंगे. इसके बाद मंत्री ने कहा कि चलिए हमको ऑपरेशन थियेटर दिखाइए. क्या बन रहा है और कहां तक काम पहुंचा है.
अपने औचक निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य मंत्री एक घंटा तक परिसर में रहे और ऑपरेशन थियेटर का हाल देखा. उन्हें बताया गया कि नया तैयार हुआ ओटी पूरी तरह बायोमीटरिक सिस्टम वाला है, यानी अस्पताल के कर्मचारियों की अंगुलियों के निशान से ही ओटी खुलेगा.
इस कारण दूसरे लोग यहां नहीं पहुंच सकेंगे. राेगियों को इंफेक्शन भी नहीं होगा. मंत्री ने इसे सराहा, कहा बढ़िया काम है. उन्हें बाहर से ही ओटी दिखाया गया. उन्होंने निर्माणाधीन कैथ लैब का भी निरीक्षण किया और इसे जल्दी पूरा कराने का निर्देश दिया. इसके बाद पास में ही ब्लड बैंक द्वारा चल रहे एक सेमिनार में का उद्घाटन किया. मौके पर निदेशक डॉ एनआर विश्वास, सीएमओ डॉ आेपी सिन्हा, डिप्टी एमएस डॉ मनीष मंडल आदि उपस्थित थे.