इओयू : चोरी की गाड़ी से 200 किलो गांजा बरामद
पटना: आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) की विशेष टीम ने बिहटा में रेलवे ओवरब्रिज के पास से बोलेरो गाड़ी में छिपा कर ले जा रहा 200 किलो गांजा जब्त किया है. यह कार्रवाई सोमवार की देर शाम ही की गयी है. टीम ने काफी मशक्कत करने के बाद इस गाड़ी को दबोच पाये. पहले तो बोलेरो […]
पटना: आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) की विशेष टीम ने बिहटा में रेलवे ओवरब्रिज के पास से बोलेरो गाड़ी में छिपा कर ले जा रहा 200 किलो गांजा जब्त किया है. यह कार्रवाई सोमवार की देर शाम ही की गयी है. टीम ने काफी मशक्कत करने के बाद इस गाड़ी को दबोच पाये. पहले तो बोलेरो ने चकमा देने की कोशिश की, लेकिन इओयू के अधिकारियों ने बड़ी मुस्तैदी से गाड़ी और इसमें सवार दो तस्करों को पकड़ लिया. पकड़े गये दोनों तस्करों की पहचान आरा के पीरो निवासी मुन्ना यादव और उदवंत नगर निवासी राजेश कुमार के तौर पर हुई है.
आरा लेकर जाने की थी योजना : गांजे की यह खेप ये दोनों तस्कर ओड़िशा से ला रहे थे और झारखंड के रास्ते आरा ले जाने की योजना थी. आरा से ही इस गांजे की खेप की सप्लाई अलग-अलग स्थानों पर की जाती. गांजा को बोलेरो की सतह के नीचे बने एक खास किस्म के चैंबर में छिपा कर रखा गया था, जो ऊपर से देखने में पता नहीं चलता था. चैंबर में गांजे का पैकेट रखकर इसे बेल्डिंग कर दिया गया था. जांच में यह भी पता चला कि जिस बोलेरो गाड़ी पर ये लोग गांजा लेकर आ रहे थे, वह भी चोरी की है.
उसे कुछ महीने पहले आरा से ही चोरी की गयी थी. इस नंबर प्लेट बदल कर इस पर जमशेदपुर का नंबर लगाया गया था. इन तस्करों पर चोरी की गाड़ी का उपयोग करने का अलग से मुकदमा किया गया है. तस्करों ने पूछताछ में बताया कि ये दोनों कुख्यात तस्कर सनोज और रणविजय सिंह गिरोह के लिये काम करते हैं.