छात्र की संदिग्ध परिस्थिति में मौत

पटना :पत्रकार नगर थाने के समीप स्थित चाणक्या क्लासेज के ब्वॉयज हॉस्टल के छात्र पारस रंजन प्रकाश (17) की संदिग्ध परिस्थिति में सोमवार की रात एक बजे मौत हो गयी. वह काफी बुरी हालत में हॉस्टल के बाहर पड़ा हुआ मिला और उसके मुंह व नाक से खून आ रहा था. उसे दो-तीन निजी अस्पतालों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 21, 2016 8:11 AM
पटना :पत्रकार नगर थाने के समीप स्थित चाणक्या क्लासेज के ब्वॉयज हॉस्टल के छात्र पारस रंजन प्रकाश (17) की संदिग्ध परिस्थिति में सोमवार की रात एक बजे मौत हो गयी. वह काफी बुरी हालत में हॉस्टल के बाहर पड़ा हुआ मिला और उसके मुंह व नाक से खून आ रहा था. उसे दो-तीन निजी अस्पतालों में ले जाया गया. लेकिन, सभी ने स्थिति को नाजुक बता कर भरती करने से इनकार कर दिया व पीएमसीएच ले जाने की सलाह दी. पीएमसीएच में चिकित्सकों ने छात्र को मृत घोषित कर दिया.

इस मामले में हॉस्टल में रहनेवाले सहपाठियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही हैं. हालांकि, सहपाठी तीसरी मंजिल की बालकोनी की रेलिंग से नीचे गिरने के बाद मौत होने की जानकारी दे रहे हैं, जबकि छात्र के परिजन कई सवाल उठा रहे हैं और हत्या की संभावना जता रहे हैं. पुलिस ने छात्र के पिता व झारखंड के ललमटिया थाने के एएसआइ रामानुज प्रसाद का फर्द बयान लिया है. इसमें उन्होंने हत्या की बात कही है और हॉस्टल संचालक अंजनी सिंह, तीन रूम पार्टनर व दो रसाेइयाें पर इसमें शामिल होने का आरोप लगाया है. इसी बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बताया जाता है कि घटना के पूर्व हॉस्टल में मटन पार्टी भी हुई थी.

जहानाबाद के घोसी का मूल निवासी : छात्र पारस रंजन जहानाबाद के घोसी का मूल निवासी है और उसके पिता झारखंड में पुलिस में हैं. जबकि, मां रूबी शर्मा जहानाबाद में ही रहती है. पारस जहानाबाद के एसएस कॉलेज में 12वीं का छात्र है और डेढ़ साल से चाणक्या क्लासेज में इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहा था और उसी के हॉस्टल में रहता था. उसके साथ राहुल व दो अन्य दोस्त रहते थे. वह दो भाइयों में छोटा था.
रात में ही सहपाठियों ने दी थी छात्र की मां को जानकारी
बताया जाता है कि सोमवार की रात में दो सहपाठियों ने राहुल को जगाया और बताया कि पारस ऊपर से नीचे गिर गया है. राहुल उठा और बाहर भी निकला. इसके बाद उन लोगों ने छात्र की मां रूबी शर्मा को फोन कर तीसरे तल्ले से गिरने की जानकारी दी. उन लोगों ने तुरंत ही पारस के बहनोई के दोस्त रमन को फोन कर बताया और वहां पहुंचने के लिए कहा. रमन वहां पहुंचे और फिर इलाज के लिए सिद्धी हॉस्पिटल, श्री सांईं हाॅस्पिटल व अरविंद हॉस्पिटल ले गये. लेकिन, कहीं भी उसे एडमिट नहीं किया गया और पीएमसीएच ले जाने की सलाह दी गयी. लेकिन, पीएमसीएच में छात्र को मृत घोषित कर दिया गया. पत्रकार नगर थानाध्यक्ष संजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि मामला दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि मामला क्या है.
छात्र के मामा ने कहा की गयी है हत्या
पारस के मामा शंभु सिंह ने बताया कि छात्र की हत्या की गयी है. अगर वह तीसरे तल्ले की बालकोनी से नीचे गिरता, तो वह बिजली के हाइ वोल्टेज तार पर अवश्य ही गिरता. क्योंकि, नीचे 11 हजार व फिर 440 वोल्ट का तार गुजर रहा है. लेकिन, वह उसमें नहीं टकराया. साथ ही इतने ऊपर से गिरने पर शरीर में चोट भी लगेगी, सिर फट सकता है. लेकिन, ऐसी भी कोई बात नहीं है. वहां तरह-तरह की बात बतायी जा रही है कि वह मोबाइल में गाना सुनते हुए गिर गया या फिर किसी से बात करने के क्रम में नीचे गिर गया. लेकिन, उसका मोबाइल, तो बेडरूम में पड़ा था. साथ ही साढ़े नौ बजे उसने अपनी मां से बात की है और फिर उक्त मोबाइल से किसी अन्य को कॉल किये जाने की कोई जानकारी नहीं है.

Next Article

Exit mobile version