27 स्मार्ट सिटी की सूची में बिहार का एक भी शहर नहीं
पटना/िदल्ली. केंद्र सरकार ने मंगलवार को जारी 27 स्मार्ट सिटी की सूची जारी की. इसमें बिहार का कोई भी शहर शामिल नहीं है. राज्य से मुजफ्फरपुर और बिहारशरीफ के नाम स्मार्ट सिटी प्रतियोगिता के लिए प्रस्तावित किये गये थे. अब तक केंद्रीय स्तर पर चयनित स्मार्ट सिटी में राज्य का एकमात्र शहर भागलपुर शामिल है. […]
पटना/िदल्ली. केंद्र सरकार ने मंगलवार को जारी 27 स्मार्ट सिटी की सूची जारी की. इसमें बिहार का कोई भी शहर शामिल नहीं है. राज्य से मुजफ्फरपुर और बिहारशरीफ के नाम स्मार्ट सिटी प्रतियोगिता के लिए प्रस्तावित किये गये थे. अब तक केंद्रीय स्तर पर चयनित स्मार्ट सिटी में राज्य का एकमात्र शहर भागलपुर शामिल है. केंद्र सरकार द्वारा 2022 तक देश के 100 शहरों को स्मार्ट सिटी का दर्जा दिया जाना है. इनमें बिहार के तीन शहरों का चयन किया गया था.
इनमें भागलपुर, मुजफ्फरपुर और बिहारशरीफ के नाम पहले चरण में चयनित होनेवाले शहरों के लिए भेजे गये थे. पहले चरण में 20 शहरों का प्रतियोगिता के आधार पर चयन किया गया था, जिनमें बिहार के तीनों शहर बाहर हो गये थे. इसके बाद केंद्र सरकार ने फिर से नया प्रस्ताव तैयार कर भेजने का निर्देश दिया, जिसमें भागलपुर का चयन किया गया. तीसरे चरण में मुजफ्फरपुर व बिहारशरीफ के प्रस्ताव नये सिरे से तैयार कर 31 जून तक केंद्र सरकार के पास भेजे गये थे. इस चरण में भी बिहार पिछड़ गया. अब तक 60 शहर चुने जा चुके हैं.
बनारस समेत 27 नये नाम
केंद्र सरकार ने स्मार्ट सिटी में 27 और नाम शामिल किये हैं. इन नये नामों में उज्जैन, हुबली, सलेम, राउरकेला, वेल्लोर, नमची, शिवमोगा, बनारस, आगरा, अजमेर, कानपुर, जालंधर, कोहिमा, कोटा, मदुरै, मेंगलुरु, कल्याण, डोबिवली, वड़ोदरा, औरंगाबाद, तुमकुर, शिवमोगा, तंजावुर, अमृतसर, ग्वालियर, नागपुर शहर शामिल हैं. मालूम हो कि सरकार ने 100 नये स्मार्ट शहर बनाने की घोषणा की थी. उसी दिशा में कदम बढ़ाते हुए इनको जोड़ा गया है.