शहाबुद्दीन ने अपनी जमानत बचाने के लिए साधा है इन तीन दिग्गजों से संपर्क

पटना : राजद के पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन ने जेल से रिहाई के बाद लगातार वकीलों के संपर्क में बने हुए हैं. जानकारी के मुताबिक शहाबुद्दीन ने अपनी जमानत को बचाने और अपनी केस की पैरवी के लिए देश के तीन दिग्गज वकीलों से संपर्क साधा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शहाबुद्दीन ने जिन तीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 21, 2016 4:56 PM

पटना : राजद के पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन ने जेल से रिहाई के बाद लगातार वकीलों के संपर्क में बने हुए हैं. जानकारी के मुताबिक शहाबुद्दीन ने अपनी जमानत को बचाने और अपनी केस की पैरवी के लिए देश के तीन दिग्गज वकीलों से संपर्क साधा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शहाबुद्दीन ने जिन तीन दिग्गज वकीलों से अपनी जमानत को बरकरार रखने के लिये संपर्क साधा है, उसमें राम जेठमलानी के अलावा कपिल सिब्बल और अमरेंद्र शरण का नाम शामिल है. राम जेठमलानी वकील होने के साथ-साथ राजद के राज्यसभा सांसद भी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसी संभावना जताई जा रही है कि रामजठमलानी शहाबुद्दीन के केस की पैरवी करेंगे.

प्रशांत भूषण ने दायर की है याचिका

गौरतलब हो कि पटना हाइकोर्ट से शहाबुद्दीन को जमानत मिलने के बाद सरकार की जबरदस्त किरकिरी हुई थी. उसके बाद सोशल मीडिया पर भारी विरोध के बाद दिल्ली के प्रसिद्ध वकील प्रशांत भूषण ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की है. वहीं बिहार सरकार की ओर से भी एक याचिका सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की गयी है. याचिकाओं के दाखिल होने के बाद शहाबुद्दीन को लगने लगा है कि रिहाई की चांदनी ज्यादा दिन तक टिकने वाली नहीं है. उसके बाद शहाबुद्दीन ने अपनी जमानत को बरकरार रखने के लिये कोशिशें शुरू कर दी हैं.

26 सितंबर को अगली सुनवाई

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट ने एक सुनवाई की है और कहा है कि क्यों न आपकी जमानत को रद्द कर दिया जाये. मामले की अगली सुनवाई सोमवार यानी 26 सितंबर को होने वाली है. बताया जा रहा है कि शहाबुद्दीन के मुकदमे की पैरवी राम जेठमलानी कर सकते हैं. शहाबुद्दीन को इस मामले में सुप्रीम कोर्ट से पहले ही नोटिस मिल चुका है.

Next Article

Exit mobile version