पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले रविवार को जम्मू कश्मीर के उरी में आतंकी हमले में 18 जवान शहीद होने की घटना की कड़ी निंदा करते हुए इसको लेकर देश के भीतर जारी आरोप-प्रत्यारोप को सही नहीं बताया और कहा यह आपस में आरोप प्रत्यारोप का विषय नहीं है. केंद्र सरकार कड़ी कार्रवाई करे, हम साथ हैं.
गुरु गोविंद सिंह के 350वें प्रकाश पर्व के अवसर पर आज यहां आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन के बाद पत्रकारों द्वारा उक्त विषय को लेकर पूछे गये एक प्रश्न पर कहा कि आतंकवाद के मुद्दे पर देश में एकजुटता होना चाहिए. यह आपस में आरोप प्रत्यारोप का विषय नहीं है, केंद्र सरकार कड़ी कार्रवाई करे, हम साथ हैं. उन्होंने कहा कि आतंकवाद तथा उसे पनाह देने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. देश एवं अन्तर्राष्टरीय स्तर पर इसके लिये माहौल बनाया जाये.