पटना के अगमकुंआ में बम फटा, एक युवक घायल

पटना : राजधानी पटना के अगमकुंआ इलाके में उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी जब एक बम विस्फोट से पूरा इलाका दहल उठा. जानकारी के मुताबिक यह बम एमआईजी कॉलोनी स्थित काली मंदिर के पास पड़े कचरे पर रखा हुआ था. अचानक बम फटने से आस-पास के इलाके में भगदड़ मच गयी. बम अचानक फटा. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 21, 2016 7:51 PM

पटना : राजधानी पटना के अगमकुंआ इलाके में उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी जब एक बम विस्फोट से पूरा इलाका दहल उठा. जानकारी के मुताबिक यह बम एमआईजी कॉलोनी स्थित काली मंदिर के पास पड़े कचरे पर रखा हुआ था. अचानक बम फटने से आस-पास के इलाके में भगदड़ मच गयी. बम अचानक फटा. इस विस्फोट में एक बच्चा गंभीर रूप से जख्मी हो गया. आठ साल के जख्मी सोनू को इलाज के लिये स्थानीय अस्पताल में भरती कराया गया जहां उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है.

पुलिस के मुताबिक घायल सोनू अपने दोस्तों के साथ पास के बने नाले के पास खेल रहा था इसी दौरान कचरे पर रखा हुआ बम फट गया. बम की चपेट में आने से सोनू बुरी तरह घायल हो गया. उसके बाद आस-पास के लोगों ने दौड़कर सोनू को उठाया और अस्पताल पहुंचाया. घटनास्थल पर पुलिस पहुंच कर पूरे एरिया को खंगाल रही है. पुलिस ने एसएफएल टीम को बुलाया और पूरे मामले की जांच में जुट गयी है.

Next Article

Exit mobile version