अनंत सिंह पर लगे सीसीए की फाइल गृह विभाग ने लौटायी, डीएम ने दोबारा भेजा
पटना : डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने सात सितंबर को वरीय पुलिस अधिकारियों की अनुशंसा के बाद मोकामा विधायक अनंत सिंह पर एक साल के लिए सीसीए लगाया था और फाइल को गृह विभाग को भेज दिया था, जहां से सोमवार को फाइल लौट आयी. सूत्रों के मुताबिक फाइल में कुछ बेसिक बातों की दोबारा […]
पटना : डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने सात सितंबर को वरीय पुलिस अधिकारियों की अनुशंसा के बाद मोकामा विधायक अनंत सिंह पर एक साल के लिए सीसीए लगाया था और फाइल को गृह विभाग को भेज दिया था, जहां से सोमवार को फाइल लौट आयी. सूत्रों के मुताबिक फाइल में कुछ बेसिक बातों की दोबारा से पुष्टि के लिए डीएम के पास फाइल भेजी गयी थी और डीएम ने दोबारा से फाइल को ठीक कर गृह विभाग को भेज दिया है. फिलहाल अनंत सिंह अभी जेल में हैं और उन पर सीसीए के प्रस्ताव को स्वीकृति मिल गयी, तो उन्हें अगले एक साल तक जेल में रहना पड़ेगा.
नियमानुसार डीएम के सीसीए लगाने जाने के बाद संपुष्टि के लिए गृह विभाग, बिहार को पत्र भेजा गया है. गृह विभाग से संपुष्ट होने के बाद हाइकोर्ट,पटना के एडवाइजरी बोर्ड की ओर से इसकी सुनवाई की जाती है और एडवाइजरी बोर्ड द्वारा सुनवाई के बाद इस सीसीए का प्रस्ताव स्वीकृत व अस्वीकृत किया जाता है. जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि गृह विभाग से फाइल आयी थी, उसमें जिन बिंदुओं पर जानकारी मांगी गयी थी, उसे दोबारा जोड़कर गृह विभाग को भेज दी गयी है.