राशन व राशि के लिए निकाला आक्रोश मार्च

अनुमंडल कार्यालय पर प्रदर्शन, एसडीओ को घेरा पटना सिटी : सितंबर, 2015 से अंत्योदय के लाभार्थियों का राशन बंद है. खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थियों को छह माह का अनाज नहीं मिला है, कबीर अंत्येष्टि योजना, पारिवारिक लाभ व कन्यादान योजना की राशि भी अब तक नहीं मिली है. इससे नाराज लाभार्थियों ने बुधवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2016 6:36 AM
अनुमंडल कार्यालय पर प्रदर्शन, एसडीओ को घेरा
पटना सिटी : सितंबर, 2015 से अंत्योदय के लाभार्थियों का राशन बंद है. खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थियों को छह माह का अनाज नहीं मिला है, कबीर अंत्येष्टि योजना, पारिवारिक लाभ व कन्यादान योजना की राशि भी अब तक नहीं मिली है. इससे नाराज लाभार्थियों ने बुधवार को बौली मोड़ गांधी स्मारक चौक से आक्रोश मार्च निकाला. पार्षद संघर्ष मोरचा के बैनर तले निकला आक्रोश मार्च अशोक राजपथ के मुख्य मार्ग होते हुए अनुमंडल कार्यालय पहुंचा, जहां पर प्रदर्शन कर एसडीओ योगेंद्र सिंह को घेरा. हालांकि, बाद में पार्षदों का शिष्टमंडल एसडीओ से मिला और अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा. आंदोलन में पार्षद बलराम चौधरी, मो जावेद, मदन लाल आर्य, बबलू जायसवाल, राजेश मेहता, दिनेश राय, रामचंद्र प्रसाद व पंकज के साथ अन्य लोग शामिल थे.
शिष्टमंडल ने पांच सूत्री मांगों का ज्ञापन भी एसडीओ को सौंपा. इसमें खाद्य सुरक्षा व अंत्योदय का बकाया अनाज उपलब्ध कराने, कबीर अंत्येष्टि की राशि प्रत्येक वार्ड में 50 हजार देने, केरोसिन की आपूर्ति प्रति परिवार दो लीटर करने, पूरे माह अनाज की आपूर्ति करने, कन्या विवाह व पारिवारिक लाभ की राशि शीघ्र उपलब्ध कराने की मांग उठायी गयी. आंदोलन में वाल्मीकि प्रसाद, सत्यनारायण साव, उमेश पासवान, रामजी सहनी, सच्चितानंद, राजेश्वर सिंह आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version