ट्रैक्टर ने बाइक सवार युवक को कुचला, मौत
बिहटा : बिहटा-मनेर मुख्य मार्ग में गोकुलपुर के समीप अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर हो गयी. मृतक की पहचान भोजपुर के नरही पिरही निवासी 25 वर्षीय राजेश कुमार उर्फ छेपट के रूप में की जा रही है .बताया जाता है कि राजेश बिहटा में रह कर […]
बिहटा : बिहटा-मनेर मुख्य मार्ग में गोकुलपुर के समीप अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर हो गयी. मृतक की पहचान भोजपुर के नरही पिरही निवासी 25 वर्षीय राजेश कुमार उर्फ छेपट के रूप में की जा रही है .बताया जाता है कि राजेश बिहटा में रह कर होटल चलता था.
दो माह पूर्व मनेर थाना के हथियाकंद सराय निवासी रूबी देवी के साथ उसकी शादी हुई थी. राजेश आज ही अपने ससुराल से लौटा था. ससुराल से आने के बाद घर से होटल जाने के लिए अपनी नयी बाइक से निकला था.गोकुलपुर के समीप विपरीत दिशा से आ रहे ओवर लोड बालू लदे ट्रैक्टर ने उसे रौंद डाला, जिससे उसकी मौत हो गयी़
ट्रैक्टर ने बाइक में धक्का मारने के बाद पास में खड़े ट्रक में धक्का मार दिया. घटना से आक्रोशित लोगों ने ट्रैक्टरचालक को पकड़ जम कर धुनाई करते हुए बिहटा पुलिस को सौंप दिया.
बिहटा पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेना चाहा, लेकिन आक्रोशित भीड़ के कोपभाजन का शिकार होना पड़ा. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया .
आक्रोशितों ने बिहटा बीडीओ के खिलाफ नारेबाजी करते हुए करीब दो घंटे रात 10 बजे से 12 तक बिहटा- मनेर रोड को जाम रखा. आक्रोशित मौके पर बिहटा बीडीओ को बुलाने और मृतक को उचित मुआवजा की मांग कर रहे थे.