त्योहारों को देखते हुए नयी सुविधा, पटना-बेंगलुरु के बीच चलेगी जनसाधारण ट्रेन

पटना : दशहरा, दीपावली और छठ पूजा को देखते हुए बेंगलुरु से पटना आनेवाले यात्रियों को दिक्कत नहीं हो, इसको लेकर विशेष जनसाधारण ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. विशेष जनसाधारण ट्रेन बेंगलुरु कैंट-पटना-बेंगलुरु कैंट के बीच चलेगी. बेंगलुरु से पटना के बीच दो अक्तूबर से 13 नवंबर के बीच चलेगी. इसके साथ ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2016 6:51 AM
पटना : दशहरा, दीपावली और छठ पूजा को देखते हुए बेंगलुरु से पटना आनेवाले यात्रियों को दिक्कत नहीं हो, इसको लेकर विशेष जनसाधारण ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. विशेष जनसाधारण ट्रेन बेंगलुरु कैंट-पटना-बेंगलुरु कैंट के बीच चलेगी. बेंगलुरु से पटना के बीच दो अक्तूबर से 13 नवंबर के बीच चलेगी. इसके साथ ही पटना से बेंगलुरु के बीच चार अक्तूबर से 15 नवंबर तक चलाया जायेगा. दानापुर रेल मंडल के जनसंपर्क पदाधिकारी रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि विशेष जनसाधारण ट्रेन सामान्य श्रेणी के 16 कोच के साथ कुल 18 कोच की होगी, जो बेंगलुरु कैंट से दो अक्तूबर और पटना से चार अक्तूबर से चलेगी.
बेंगलुरु से प्रत्येक रविवार और पटना से प्रत्येक मंगलवार को परिचालन सुनिश्चित की गयी है. उन्होंने बताया कि बेंगलुरु से सुबह 9:55 बजे और पटना से मंगलवार को रात्रि 8:15 बजे बजे खुलेगी.
दो सवारी गाड़ी रिस्टोर
ट्रेन संख्या 62221/62222 पटना-मोकामा-पटना के बीच चलने वाली विशेष तेज सवारी गाड़ी के साथ-साथ ट्रेन संख्या 63571/63572 किउल-बैद्यनाथ धाम विशेष मेमू सवारी गाड़ी चल रहा था, जिसका अस्थायी परिचालन था और 19 सितंबर से परिचालन बंद कर दिया गया है. अब रेलवे बोर्ड ने आदेश दिया है कि इन दोनों ट्रेनों को रिस्टोर कर दिया जाये. बोर्ड के निर्देश को दानापुर रेल मंडल ने तत्काल लागू करते हुए हैं और दोनों सवारी ट्रेन अपने पूर्व निर्धारित समय पर ही चलेगी.

Next Article

Exit mobile version