पटना :राजधानी पटना में देश व राज्य स्तर पर पहली बार अंतरराष्ट्रीय सिख सम्मेलन का आयोजन 22 सितंबर गुरुवार को शुरू होगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसका उद्घाटन करेंगे. इसमें शामिल हाेने के लिए दुनियाभर से सिख श्रद्धालु पटना पहुंचे हैं. सम्मेलन में शिरकत करने के लिए पंजाब केमुख्यमंत्रीप्रकाश सिंह बादल भी यहां पहुंचगयेहै. राजधानी पहुंचने केसाथ ही प्रकाश सिंह बादल ने तख्तश्री हरमंदिर में मत्था टेका. जहां प्रबंधन कमेटी ने उपहार स्वरुप उन्हें शिरोपा सौंपा.
जुटेंगे दिग्गज
गुरु गोविंद सिंह जी की जीवनी, उपदेशों और जीवन दर्शन को दुनिया भर में फैलाने के लिए आयोजित इस सम्मेलन में सभी क्षेत्रों के देश व विदेशों के 150-200 विद्वान शामिल होंगे. अंतरराष्ट्रीय सीख सम्मेलन को लेकर आयोजित प्रेस काॅन्फ्रेंस में बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सम्मेलन में गुरु गोविंद सिंह से जुड़े चार विषयों पर चर्चा की जायेगी.
गुरु गोविंद सिंह जी एक आध्यात्मिक उद्धारक व अधिकारों के रक्षक, गुरु गोविंद सिंह जी सर्वश्रेष्ठ साहित्यकार व कवि, सिखिज्म प्रेम व मानवता का धर्म और भारत के निर्माण में सिख समुदाय का योगदान विषय पर पैनल डिस्कसन की जायेगी. मुख्यमंत्री ने बताया कि इस सम्मेलन देश-विदेश से विद्वान-चिंतक आ रहे हैं. इसमें अमेरिका, इंग्लैंड, कनाडा, न्यूजीलैंड, म्यांनमार व मलेशिया प्रमुख हैं. वहीं, देश के अंदर पंजाब, राजस्थान, महाराष्ट्र, दिल्ली, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर व तेलांगाना से भी विद्वान भाग ले रहे हैं.
उन्होंने कहा कि सम्मेलन के अंतिम दिन तख्त हरमंदिर, समेत उन सभी गुरुद्वारों जहां से गुरु साहब का जुड़ाव था, वहां के दर्शन कराये जायेंगे. साथ ही राजगीर का दर्शन कराया जायेगा, जहां गुरु नानक जी का निवास हुआ था. वहां गर्म कुंड के साथ-साथ ठंडे पानी का कुंड भी है. सम्मेलन के आखिरी दिन मशहूर गायक रबी शेरगिल और पंजाब के लोकप्रिय गायक दिलजीत दोसांझ को सांस्कृतिक कार्यक्रम में समां बांधेंगे. उन्होंने कहा कि देश में पहली बार राज्य सरकार द्वारा इस तरह का सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है. इससे प्रेम व सहिष्णुता का संदेश दिया जायेगा. यह विविधता में एकता है.
सहिष्णुता का वातावरण बना रहे देश प्रगति करेगा. सम्मेलन के बाद प्रकाश पर्व में अधिक से अधिक लोग शामिल हों, इसके लिए बिहार सरकार का पर्यटन विभाग नयी दिल्ली, मुंबई, जम्मू, नानदेड़, अमृतसर, आनंदपुर साहिब, बीदर, चंडीगढ़ में जन संपर्क अभियान चलाया जायेगा और गुरु गोविंद सिंह जी के प्रेम व मानवता का संदेश प्रचारित किया जायेगा और लोगों को आमंत्रित किया जायेगा. संवाददाता सम्मेलन में बलबीर सिंह ने नये पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय का नाम गुरु गोविंद सिंह पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय करने की मांग की.
बनेगा सिख सर्किट, सरकार ने शुरू की तैयारी
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य सरकार सिख सर्किट बनायेगी. राज्य सरकार ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. सिख सर्किट के साथ-साथ गांधी सर्किट भी बनाया जायेगा. बिहार में सिख धर्म के पहले, नौंवे व दसवें गुरु से संबंधित सभी स्थलों के विकास व सौंदर्यीकरण का काम शुरू किया गया है. गुरु साहिबों से जुड़े ऐतिहासिक स्थानों को जोड़ कर सिख सर्किट बनाया जायेगा. इसमें सिख से जुड़े सभी स्थलों को सड़क मार्ग से जोड़ा जायेगा. इसके साथ-साथ बिहार सरकार ने कई यादगार स्मारक भी बनाने का निर्णय लिया है. प्रकाश पर्व पर बहुउद्देशीय प्रकाशपर्व केंद्र बनाया जायेगा. सिख धर्म पर शोध व अध्ययन करने के लिए एक सिख अनुसंधान केंद्र का भी निर्माण होगा. संग्रहालय भी होगा. इन सब के जरिये सिख श्रद्धालुओं को बिहार के गौरवपूर्ण सिख इतिहास की जानकारी मिल सकेगी.
अगले साल गांधी विचार पर होगा सम्मेलन
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा सिख सम्मेलन की तर्ज पर 2017 में फरवरी-अप्रैल महीने में गांधी विचार पर सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा. इसमें भी विद्वानों को बुलाया जायेगा. सिख अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में सभी धर्मों के विद्वान लोग शामिल हो रहे हैं. उसी तरह उसमें भी लोग आयेंगे.
22 सितंबर
सम्मेलन का शुभारंभ: एसके मेमोरियल हॉल में , दो बजे से
पर्यटन मंत्री अनिता देवी की स्वागत भाषण: 2.15 बजे से
संबोधन : हरिमंदिर तख्त पटना साहिब के अध्यक्ष अवतार सिंह मक्कड़ का: दोपहर 2.20 बजे से
संबोधन : उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव का : दोपहर 2.25 बजे से
पुस्तक विमोचन : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा प्रकाशोत्सव पर प्रकाशित पुस्तक का : 2.35 बजे से
शुभारंभ : प्रकाश पर्व पर बनाये गये मोबाइल एप का : 2.45 बजे
उद्घाटन भाषण : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का: 2.50 बजे से
संबोधन : केंद्रीय अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष तारलोचन सिंह का: 3.05 बजे से – कनाडा के पूर्व सांसद डाॅ रूबी ढ़ाला का: 3.10 बजे से – राजस्थान अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष जसवीर सिंह का: 3.15 बजे से – इंगलैंड के डिप्टी लॉर्ड रेशम सिंह सिंधु का: 3.20 बजे से – पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के प्रतिनिधि डाॅ मोहिंदर सिंह का: 3.25 बजे से – केंद्रीय कृषि मंत्री एसएस अहलुवालिया का: 3.35 बजे से – पूर्व राज्यपाल सरदार बूटा सिंह का: 3.40 बजे से – पंजाब के सीएम प्रकाश सिंह बादल का: 3.45 बजे से
सम्मान समारोह : अतिथियों का : शाम चार बजे से
धन्यवाद ज्ञापन : पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव का: शाम 4.15 बजे से
23 सितंबर
स्थान : होटल मौर्या
पैनल डिसकशन : ‘गुरु गोबिंद सिंह अध्यात्मिक मसीहा और अधिकारों के सिपाही’ विषय पर: सुबह 10 बजे से
पैनल डिसकशन : ‘गुरु गोबिंद सिंह एक विशेष कवि’ विषय पर : दोपहर 12.15 बजे से
पैनल डिसकशन : ‘सिख धर्म प्यार और मानवता का विश्वास’ विषय पर : दोपहर तीन बजे से
सांस्कृतिक कार्यक्रम : रब्बी शेरगिल का : शाम सात बजे से
24 सितंबर
स्थान : होटल मौर्या
पैनल डिसकशन : ‘सिखों का देश के प्रति योगदान’ विषय पर: सुबह 9.30 बजे से
संबोधन : राज्यपाल रामनाथ कोबिंद की: सुबह 11.15 बजे से
सांस्कृतिक कार्यक्रम : दलजीत सिंह दो सांझ का: शाम सात बजे से