नीतीश कुमार के व्यक्तित्व के सामने बौने हैं सब : सिंह
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि सुशील मोदी एक स्वार्थ की राजनीति करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि सुशील मोदी को इस बात का साक्ष्य देना चाहिए कि कब जदयू शहाबुद्दीन की पत्नी को टिकट देना चाहती थी. सुशील मोदी के पास अगर सबूत है […]
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि सुशील मोदी एक स्वार्थ की राजनीति करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि सुशील मोदी को इस बात का साक्ष्य देना चाहिए कि कब जदयू शहाबुद्दीन की पत्नी को टिकट देना चाहती थी. सुशील मोदी के पास अगर सबूत है तो वो बतायें, नहीं तो चुपचाप अपनी गलती मान लें. सुशील मोदी को ये भलीभांति पता है कि नीतीश कुमार ना तो अपराध को स्वीकार्य करते हैं और ना ही अपराधी को. जिसने भी अपराध किया है वो आज जेल के सलाखों के पीछे है.
सरकार ने कभी किसी अपराधी को बचाने की कोशिश नहीं की है. सुशील मोदी वही व्यक्ति हैं, जो पप्पू यादव को बचाने के लिए केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय से पैरवी करने गये थे, उस समय उनकी नैतिकता कहां गयी थी. उन्होंने कहा कि सुशील मोदी अपराध और भ्रष्टाचार की बात करते हैं, तो उनकी भाजपा पार्टी में अपराधियों कि लंबी लिस्ट है कि नाम गिनाने बैठे तो सुबह से शाम हो जाये. क्या अमित शाह से भी कोई बड़ा अपराधी होगा? येदियुरप्पा, बंगारू लक्ष्मण की पहचान किस रूप में होती है. सुशील मोदी नीतीश कुमार पर सवाल उठाते हैं, तो नीतीश कुमार के व्यक्तित्व में इतनी चमक है कि उनके सामने सब बौने नजर आते हैं. बात तो यह है कि सुशील मोदी बिहार की जनता को ठग रहे हैं.
केंद्र सरकार ने तीसरी बार स्मार्ट सिटी की घोषणा की, लेकिन बिहार के किसी शहर का नाम तक नहीं आया है. सुशील मोदी को क्या इस बात पर शर्म नहीं आती है कि जिस शहर में वे रहते हैं, जहां से राजनीति करते हैं, जिन सड़कों से गुजरते हैं, वह शहर स्मार्ट हो.