पटना : बिहार के स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव अचानक औचक निरीक्षण के लिये कहीं भी चले जाते हैं. चाहे वह विधान सभा की कैंटीन का मामला हो या किसी अस्पताल और मेडिकल कॉलेज का. इसी क्रम मेंतेजप्रताप यादव राजधानी पटना के बोरिंग रोड स्थित पिज्जा हट पहुंच गये. स्वास्थ्य मंत्री ने वहां थोड़ी देर वक्त बिताया और पिज्जा भी बनाया. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप पूरी तरह सेफ बने रहे और पिज्जा कैसे तैयार होता है और उसकी गुणवत्ता कैसी होती है. उसे देखा, जांचा परखा और उसके बाद पिज्जा भी तैयार किया.
तेज प्रताप यादव ने पिज्जा बनाते हुए तस्वीरें सोशल मीडिया पर डाली और लिखा कि आज बोरिंग रोड में पिज्जा हट में तैयार होने वाले पिज्जा की शुद्धता और गुणवत्ता का जांच किया. सोशल मीडिया पर डाली तस्वीरों के मुताबिक तेज प्रताप पूरी तरह सेफ के अंदाज में दिख रहे हैं. उनके साथ पिज्जा हट का एक कर्मचारी भी है. जानकारी के मुताबिक तेज प्रताप ने पिज्जा के बनाने की प्रक्रिया देखी और वहां काफी वक्त बिताया. गौरतलब हो कि इसके पहले भी तेज प्रताप अगस्त में विधानसभा के कैंटिन पहुंचकर वहां का जायजा लिया था और खाद्य सामग्रियों की जांच की थी.