नेपाल के पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश, बिहार के कोसी तटबंध पर दबाव बढ़ा

पटना : कोसी क्षेत्र से एक बहुत ही परेशान कर देने वाली खबर मिल रही है. जानकारी के मुताबिक नेपाल के पहाड़ी इलाकों में लगातार हुई बारिश ने कोसी तटबंध के कुछ स्थानों पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो नदी में तेज बहाव और बढ़ते जल स्तर से कोसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2016 5:51 PM

पटना : कोसी क्षेत्र से एक बहुत ही परेशान कर देने वाली खबर मिल रही है. जानकारी के मुताबिक नेपाल के पहाड़ी इलाकों में लगातार हुई बारिश ने कोसी तटबंध के कुछ स्थानों पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो नदी में तेज बहाव और बढ़ते जल स्तर से कोसी के पूर्वी तटबंध और पूर्वी बहोत्थान बांध पर कई जगहों पर लगातार दबाव बना हुआ है. जानकारों की माने तो तुरंत व्यवस्था नहीं की गयी तो यह दबाव खतरनाक साबित हो सकता है. बताया जा रहा है कि इन स्थानों पर कटाव तेज हो गया है.

नेपाल के भाग में पड़ने वाले पूर्वी बहोत्थान बांध के 26.40 किलोमीटर और 27.10 किलोमीटर स्पर पर कटाव तेज है. जानकारी के मुताबिक यह स्थिति बनने के बाद विभागीय अभियंताओं की परेशानी बढ़ गयी है. बताया जा रहा है कि पूर्वी तटबंध के 10 किलोमीटर पर जल संसाधन विभाग और वीरपुर अनुमंडल प्रशासन की देखरेख में कटाव को बचाने के लिये तेजी से कार्य किये जा रहे हैं. सभी पदाधिकारी और अभियंता मिलकर युद्धस्तर पर कार्य जारी रखे हुए हैं. वहीं दूसरी ओर विभागीय अधिकारियों द्वारा कुछ भी कहने से अभी परहेज किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version