पटना : बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के उत्तर-मध्य इलाके के अधिकांश स्थानों, उत्तर-पश्चिमी और उत्तर-पूर्वी इलाके में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश रिकार्ड किये जाने के साथ राज्य के बाकी इलाके मुख्य रूप से शुष्क रहे. मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान बिहार के उत्तर-मध्य इलाके के अधिकांश स्थानों, उत्तर-पश्चिमी और उत्तर-पूर्वी इलाके में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश रिकार्ड किए जाने के साथ राज्य के बाकी इलाके मुख्य रूप से शुष्क रहे. प्रदेश के उत्तरी इलाके में एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा हुई है.
बिहार के जिलों में बारिश का हाल
पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के मोतिहारी में 24 सेमी, रामनगर और भीमनगर में 11..11 सेमी, चनपटिया में 10 सेमी, त्रिवेणीगंज में 8 सेमी, सोनबरसा में 7 सेमी, बगहा, भोरे में 6 सेमी बारिश रिकार्ड की गयी. बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान जिन स्थानों पर 50 मिमी से अधिक वर्षा हुई उनमें झंझारपुर, बसुआ, ढेंगराघाट, अररिया, चरघरिया और गलगलिया शामिल हैं जहां क्रमश: 66 मिमी, 104 मिमी, 60 मिमी, 100 मिमी, 152 मिमी और 59 मिमी बारिश रिकार्ड की गयी. कल सुबह 8.30 बजे से आज सुबह 8.30 बजे तक पटना, गया और भागलपुर में नाममात्र बारिश होने के साथ पूर्णिया जिला में 16 मिमी वर्षा रिकार्ड की गयी. बिहार के प्रमुख शहरों पटना, गया, भागलपुर और पूर्णिया में आज अधिकतम तापमान क्रमश: 33.4 डिग्री सेल्सियस, 33.5 डिग्री सेल्सियस, 33.0 डिग्री सेल्सियस और 33.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
अगले 24 घंटों का हाल
बिहार में आज सुबह 8.30 बजे आर्द्रता का सबसे अधिक स्तर पटना में :90 प्रतिशत: रहा जबकि आज शाम 5.30 बजे आर्द्रता का सबसे अधिक स्तर पटना जिला में :83 प्रतिशत: ही रहा. अगले 24 घंटे के दौरान बिहार के इन चार प्रमुख शहरों में तीन पटना, भागलपुर और पूर्णिया में सामान्य तौर पर आकाश के मेघाच्छादित रहने तथा गया में आंशिक तौर पर बादल छाए रहने के साथ पटना और भागलपुर में हल्की बारिश होने, गया में एक-दो बार बारिश होने अथवा गरज के साथ छींटे पडने तथा पूर्णिया जिला में मध्यम बारिश होने की संभावना व्यक्त की गयी है. मौसम विभाग के मुताबिक कल प्रात: तक बिहार की सभी नदियों के जलग्रहण क्षेत्रों में हल्की वर्षा होने की संभावना है.
नदियां खतरे के निशान से नीचे
केंद्रीय जल आयोग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक पुनपुन, बागमती, कमला बलान, कोसी और अधवारा समूह नदी को छोडकर बिहार से गुजरने वाली गंगा नदी सहित अन्य नदियां खतरे के निशान से नीचे बह रही हैं. पुनपुन नदी का जलस्तर आज प्रात: 6 बजे श्रीपालपुर में 16 सेमी, बागमति बेनीबाद में 52 सेमी, अधवारा समूह कमतौल में 66 सेमी, कोसी नदी का जलस्तर बलतारा में 98 सेमी तथा कमला बलान प्रात: 8 बजे झंझारपुर में 190 सेमी खतरे के निशान से ऊपर बह रही थी.