29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेजस्वी का मुसलमान युवाओं की स्थिति पर बड़ा बयान

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा है कि मुसलमानों को हाल बुरा है. इनकी समस्याओं को दूर करने के लिए खुलकर बातें होनी चाहिए. वे आद्री द्वारा बिहार में मुसलिम युवाओं की स्थिति पर आयोजित सेमिनार को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि सच्चर कमेटी के रिपाेर्ट में भी यह […]

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा है कि मुसलमानों को हाल बुरा है. इनकी समस्याओं को दूर करने के लिए खुलकर बातें होनी चाहिए. वे आद्री द्वारा बिहार में मुसलिम युवाओं की स्थिति पर आयोजित सेमिनार को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि सच्चर कमेटी के रिपाेर्ट में भी यह बताया गया है. उन्होंने कहा कि देश की आजादी में मुसलमानों ने उतना ही योगदान किया जितना अन्य लोगों ने दिया था. तेजस्वी ने कहा किमुसलिम युवा भी चाहते हैं कि देश का विकास हो. इसके लिए युवाओं को सरकार की चल रही योजनाओं की जानकारी देनी होगी, पर आज के युवा सरकारी योजनाओं को नजर अंदाज करते हैं. उसे जानने की कोशिश नहीं करते हैं.

मुसलिम युवाओं को जागरूक करने की जरूरत

युवाओं में जागरूकता लाना होगा. उन्हें सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देनी होगी. बिहार सरकार द्वारा अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना,मुसलिम परित्यक्ता मदद योजना, सभी जिलों में अल्पसंख्यक छात्रों के लिए छात्रावास योजना, अल्पसंख्यकों को रोजगार के लिए अल्पसंख्यक वित्त निगम के माध्यम से अल्पसंख्यक युवाओं को मदद की जा रही है. आवश्यकता है इसकी जानकारी उन्हें मिले. उन्होंने कहा कि मुसलिम तब चर्चा में आते हैं जब दंगा, पाकिस्तान, बीफ, आतंकी घटना की चर्चा होती है. जबकि युवा मुसलिम ऐसी बातों से मतलब नहीं रखते हैं. वे अपना और देश का विकास चाहते हैं.

लालू ने बनाया अल्पसंख्यक कल्याण विभाग

तेजस्वी ने कहा कि सांप्रदायिकता से सबसे बड़ी क्षति युवाओं को ही होती है. आज सोशल मीडिया में फोटोशॉप के माध्यम से एक से एक गलत जानकारी दी जा रही है. नौजवानों को इससे सावधान रहना होगा. बिहार में लालू प्रसाद द्वारा पहली बार अल्पसंख्यक कल्याण विभाग बनाने की जानकारी देते हुए कहा कि मुसलिमों के लिए जब कुछ किया जाता है तो नकारात्मक सोच वाले लोग कहते हैं कि लालू-नीतीश बिहार को पाकिस्तान बना देगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें