पटना : भाजपा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गुरु गोविन्द सिंह की 350वीं जयंती समारोह के लिए केंद्र सरकार पर सहयोग नहीं करने के आरोप को बेबुनियाद बताते हुए उन पर एक गैर राजनीतिक कार्यक्रम का अपनी राजनीति के लिए दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है. बिहार विधान परिषद में प्रतिपक्ष के नेता सुशील कुमार मोदी ने आज एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कल नीतीश के गुरु गोविन्द सिंह की 350वीं जयंती समारोह के लिए केंद्र सरकार पर सहयोग नहीं करने के आरोप को बेबुनियाद बताते हुए उन पर एक गैर राजनीतिक कार्यक्रम का अपनी राजनीति के लिए दुरुपयोग करने का आरोप लगाया और कहा कि ऐसे मौके पर मुख्यमंत्री को राजनीतिक करने पर परहेज करना चाहिए था.
उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने मुख्यमंत्री के मिलने के बावजूद कोई मदद नहीं की जबकि वर्तमान केंद्र सरकार तो भरपूर मदद कर रही है. भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील ने कहा कि वर्तमान केंद्र सरकार गुरु गोविन्द सिंह की 350वीं जयंती समारोह पर 100 करोड रुपये तथा पंजाब की भाजपा-अकाली सरकार 100 करोड रुपये खर्च कर रही है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार 41 करोड 53 लाख की प्रसाद योजना के तहत पटना साहिब नगर के विकास के लिए 20 करोड 76 लाख रुपये मुक्त किया जा चुका है. सुशील ने कहा कि रेलवे द्वारा पटना साहिब और पटना घाट स्टेशन के भवन, अतिरिक्त प्लेटफार्म, पटना घाट के ट्रैक और आरओबी पर 40 करोड़ से ज्यादा खर्च किया जा रहा है.