आर्मी अस्पताल में उड़ी के जख्मी से मिले रामकृपाल
पटना : केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री राम कृपाल यादव ने दिल्ली स्थित आरआर आर्मी हॉस्पिटल का दौरा किया. उड़ी सैन्य कैंप हमले में घायल मनेर, रामपुर दियारा के मुन्ना सिंह और सारण, मढ़ौरा के बीके गिरी से मुलाकात कर उनका हालचाल लिया . दोनों की हालत खतरे से बाहर है. गिरी आइसीयू में भरती […]
पटना : केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री राम कृपाल यादव ने दिल्ली स्थित आरआर आर्मी हॉस्पिटल का दौरा किया. उड़ी सैन्य कैंप हमले में घायल मनेर, रामपुर दियारा के मुन्ना सिंह और सारण, मढ़ौरा के बीके गिरी से मुलाकात कर उनका हालचाल लिया . दोनों की हालत खतरे से बाहर है.
गिरी आइसीयू में भरती हैं, जबकि मुन्ना सिंह वार्ड में भरती हैं. मंत्री ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की. साथ हौसला बढ़ाते हुए कहा की आज पूरा देश आपलोग के साथ खड़ा है और हमारी सरकार इस घटना के दोषियों को नहीं छोड़ेगी और कड़ी कार्रवाई की जायेगी.