राजमिस्त्री की मौत, हंगामा
मकान के आगे से ग्यारह हजार वोल्ट का बिजली का तार गुजर रहा था़ मिस्त्री द्वारा खतरे की आशंका जताते हुए प्लास्टर से इनकार किया गया, पर बाद में उसे मकान मालिक की जिद के आगे झुकना पड़ा और भाड़ा बांधते समय करेंट की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी़ दानापुर : शाहपुर […]
मकान के आगे से ग्यारह हजार वोल्ट का बिजली का तार गुजर रहा था़ मिस्त्री द्वारा खतरे की आशंका जताते हुए प्लास्टर से इनकार किया गया, पर बाद में उसे मकान मालिक की जिद के आगे झुकना पड़ा और भाड़ा बांधते समय करेंट की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी़
दानापुर : शाहपुर थाना क्षेत्र के गोरगांवा निवासी सैयद मोहम्मद सीख के दो मंजिले मकान में प्लास्टर का काम कर रहे 40 वर्षीय राज मिस्त्री उमेश साव की ग्यारह हजार वोल्टेज के तार की चपेट में आने से गुरुवार को मौत हो गयी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है. उमेश की मौत की सूचना मिलते ही मृतक की पत्नी शांति देवी, पुत्री कुंती कुमारी, रूंती कुमारी, श्वेता कुमारी , पुत्र विष्णु, शंकर व मुकेश समेत परिजन चीत्कार कर उठे.मृतक के पिता रामधीन साव के बयान पर मामला दर्ज किया गया है. उसकी मौत से गुस्साये परिजनों ने मुआवजे को लेकर हंगामा किया़
जानकारी के अनुसार नौबतपुर थाने के कड़ारी निवासी रामधीन साव के पुत्र उमेश साव व कहैन्या साव शाहपुर के गोरगांवा निवासी सैयद मोहम्मद के घर में राज मिस्त्री का काम कर रहे थे.
मृतक के पुत्र विष्णु ने बताया कि दो माह से गोरगांवा में सैयद मोहम्मद के घर पर मेरे पिता व चाचा कहैन्या साव राज मिस्त्री का काम कर रहे थे. उसने बताया कि ठेकेदार लाल मोहन व मेरे पिता व चाचा ने मकान के छज्जा के आगे प्लास्टर करने से मना किया था कि ग्यारह हजार वोल्ट का तार जा रहा है, हादसा हो सकता है. मकान मालिक ने मेरे पिता व चाचा को जबरन मकान के छज्जा में प्लास्टर करने को कहा. मृतक के भाई कहैन्या ने बताया कि सुबह में छज्जा का प्लास्टर करने के लिए बांस का भाड़ा बांधने के दौरान बांस तार से सट गया और उमेश करेंट की चपेट में आ गया. बांस हल्का भीगा हुआ था़
उसने बताया कि मकान मालिक ने मेरे मृतक भाई को गाड़ी पर लाद कर घर भेज दिया. इस पर गांववाले सैयद मोहम्मद के घर आकर मुआवजा देने की मांग करने लगे और पुलिस को सूचना दी.थानाध्यक्ष विकास चंद्र यादव ने बताया कि मृतक को पारिवारिक लाभ योजना के तहत बीडीओ ने दस हजार रुपये दाह-संस्कार के लिए दिया है. उन्होंने बताया कि मृतक के पिता के बयान पर मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है.