बाढ़, बख्तियारपुर व मसौढ़ी में बनेंगे सामुदायिक भवन

बुकिंग के बाद मिलेंगी सभी बेहतरीन सुविधाएं जिला पर्षद की जमीन पर योजना विभाग बना रहा है भवन पटना : पटना जिले में अगले साल तीन ऐसे सामुदायिक भवन बन कर तैयार हो जायेंगे, जो डाक बंगला की सुविधाओं के साथ आधुनिक बंगले की तरह होगा. डाक बंगला की पुरानी छवि से ज्यादा बेहतर सुविधाएं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2016 6:33 AM
बुकिंग के बाद मिलेंगी सभी बेहतरीन सुविधाएं
जिला पर्षद की जमीन पर योजना विभाग बना रहा है भवन
पटना : पटना जिले में अगले साल तीन ऐसे सामुदायिक भवन बन कर तैयार हो जायेंगे, जो डाक बंगला की सुविधाओं के साथ आधुनिक बंगले की तरह होगा. डाक बंगला की पुरानी छवि से ज्यादा बेहतर सुविधाएं देनेवाले ये भवन पटना के बाढ़ और मसौढ़ी अनुमंडल मुख्यालय के साथ बख्तियारपुर में भी बनाया जा रहा है.
इस बंगले की खासियत यह भी होगी कि यह केवल खास लोगों के लिए ही नहीं, बल्कि आम लोगों के लिए भी खुला होगा. इसमें बुकिंग के बाद सभी जरूरी सुविधाएं मिलेंगी. अगले साल की शुरुआत तक तीनों सामुदायिक भवन पूरी तरह तैयार होकर आम लोगों के लिए उपलब्ध हो जायेंगे. जिला पर्षद की जमीन पर तीनों भवन योजना और विकास विभाग द्वारा बनवाया जा रहा है. अभी लिंटर तक का काम हो चुका है और इसे प्राथमिकता के साथ पूरा किया जा रहा है. विभागीय अधिकारियों का कहना है कि अगले साल की शुरुआत में इस काम को पूरा कर लिया जायेगा और आम लोगों को इसका लाभ मिलने लगेगा.
लगभग चार करोड़ है प्रत्येक भवन की लागत : बख्तियारपुर को छोड़ कर हरेक भवन की लागत लगभग चार करोड़ रुपये है. बाढ़ का सामुदायिक भवन तीन करोड़ अठानवे लाख रुपये से बनाया जा रहा है, तो मसौढ़ी का भवन पौने चार करोड़ रुपये से. बख्तियारपुर के भवन की लागत चार करोड़ 96 लाख रुपये है.
योजना और विकास विभाग के सूत्रों ने बताया कि बाढ़ के भवन के लिए वित्तीय वर्ष 2015-16 में उपलब्ध विशेष योजना घटक की बजटीय उपबंधित राशि से करायी गयी है. वहीं, बख्तियारपुर के भवन का चार करोड़ रुपये विधान पार्षद रामचंद्र भारती और शेष विकास योजना की विशेष योजना घटक के होगी. मसौढ़ी के लिए बनाये जा रहे भवन के लिए राशि की व्यवस्था भी विशेष योजना से करायी गयी है.

Next Article

Exit mobile version