फ्रेजर रोड में पीक आवर में सड़क मरम्मती, जाम
पटना. फ्रेजर रोड में फैजल इमाम कॉम्प्लेक्स से पटना सेंट्रल तक सड़क मरम्मत का काम गुरुवार को किया गया. इससे रह-रह कर जाम की स्थिति बनी. सड़क की आधी चौड़ाई को घेर कर प्राइम कोटिंग का काम चल रहा है. इससे सुबह 11 बजे से अपराह्न 4 बजे तक यातायात प्रभावित रहा. सिख कॉनक्लेव से […]
पटना. फ्रेजर रोड में फैजल इमाम कॉम्प्लेक्स से पटना सेंट्रल तक सड़क मरम्मत का काम गुरुवार को किया गया. इससे रह-रह कर जाम की स्थिति बनी. सड़क की आधी चौड़ाई को घेर कर प्राइम कोटिंग का काम चल रहा है. इससे सुबह 11 बजे से अपराह्न 4 बजे तक यातायात प्रभावित रहा.
सिख कॉनक्लेव से इस रूट पर आवागमन अधिक रहा. पथ निर्माण विभाग के इंजीनियर ने बताया कि पहले सड़क पर कोटिंग का काम हुआ है. पीचिंग का काम गुरुवार की रात को किया जायेगा. यदि रात में पूरा नहीं हो पाया तो शुक्रवार तक मरम्मती का काम पूरा होगा.