एक किमी का सफर 40 मिनट में

पटना : कारगिल चौक से पीएमसीएच की दूरी महज एक किलोमीटर है, लेकिन इसे तय करने में लोगों के पसीने छूट जा रहे हैं. गुरुवार को चौक से अस्पताल के मेन गेट तक पहुंचने में यात्रियों को 40 मिनट लगे. यह किसी एक दिन की नहीं, बल्कि रोज की कहानी है. सुबह दस बजे और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2016 6:39 AM
पटना : कारगिल चौक से पीएमसीएच की दूरी महज एक किलोमीटर है, लेकिन इसे तय करने में लोगों के पसीने छूट जा रहे हैं. गुरुवार को चौक से अस्पताल के मेन गेट तक पहुंचने में यात्रियों को 40 मिनट लगे.
यह किसी एक दिन की नहीं, बल्कि रोज की कहानी है. सुबह दस बजे और शाम पांच बजे के बाद इस इलाके में भीषण जाम की स्थिति होती है. सबसे ज्यादा परेशानी इमरजेंसी केस ले जा रहे एंबुलेंस को हो रही है. छोटी दूरी तय करने में एंबुलेंस हाफ रहे हैं. ऑटो चालकों की मनमानी, कदम-कदम पर अतिक्रमण और पार्किंग प्लेस की कमी के कारण जाम अशोक राजपथ का नासूर बन गया है.
यहां ऑटो व बस यात्रियों को बीच सड़क पर रोक कर बैठाते हैं. गाड़ियों का दबाव इस इलाके में इतना बढ़ गया है कि वाहनों के कुछ सेकेंड के पड़ाव में भी लंबी कतार लग रही है. इलाके के सभी स्टैंड बेकार पड़े हैं. इस पर लगाम लगाने के लिए पर्याप्त संख्या में ट्रैफिक पुलिस की भी तैनाती नहीं की गयी है.
जनता भी कम जिम्मेवार नहीं
जाम की स्थिति में आम वाहन चालक रांग साइड में गाड़ियां घुसा देते हैं. न ही वे संयम रखते हैं और न ही इक्का-दुक्का तैनात ट्रैफिक पुलिस की बातें सुनते हैं. फुटपाथ भीषण अतिक्रमण का शिकार है. साथ ही स्थानीय दुकानदार गाड़ियों की पार्किंग रोड पर कर रहे हैं. जिससे जाम की समस्या सुधरने के बजाय नासूर बनती जा रही है.

Next Article

Exit mobile version