अगर बीपी की शिकायत है, तो आप तीन लीटर से अधिक पानी नहीं पीएं
पटना : अगर आपको ब्लड प्रेशर की शिकायत है तो तीन लीटर से अधिक पानी नहीं पिये. अमूमन लोग बीपी कम होने के लिए पानी अधिक पीते हैं जिसका असर किडनी पर पड़ता है. नतीजा किडनी की समस्या से भी मरीजों को जूझना पड़ सकता है. यह कहना है दिल्ली एम्स के कार्डियोलॉजी विभाग से […]
पटना : अगर आपको ब्लड प्रेशर की शिकायत है तो तीन लीटर से अधिक पानी नहीं पिये. अमूमन लोग बीपी कम होने के लिए पानी अधिक पीते हैं जिसका असर किडनी पर पड़ता है.
नतीजा किडनी की समस्या से भी मरीजों को जूझना पड़ सकता है. यह कहना है दिल्ली एम्स के कार्डियोलॉजी विभाग से आये डॉ राकेश यादव का. आइजीआइएमएस में बीपी से बचाव व जागरूकता को लेकर एक सेमिनार का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन अस्पताल के डायरेक्टर डॉ एनआर विश्वास, कॉर्डियोलॉजी के डॉ बीपी सिंह और डॉ मनीष मंडल ने किया.
वहीं कॉर्डियोलॉजी विभाग एचओडी डॉ बीपी सिंह ने कहा कि जिनके घर में पहले से ही किसी को बीपी है उनको 30 साल के बाद एक्सरसाइज करना चाहिए. डॉ मनीष मंडल ने कहा कि 40 साल के बाद मरीजों को लगातार बीपी की जांच करानी चाहिए, ताकि पता चले कि उनको किसी तरह की कोई परेशानी तो नहीं है. कार्यक्रम के दौरान कोलकाता से आये डॉ एसके गांगुली ने बीपी की दवाओं पर व्याख्यान दिया. इस मौके पर कॉलेज के एमबीबीएस छात्र व सीनियर रेजीडेंट थे.