मोकामा के बाहुबली MLA अनंत सिंह पर नहीं लगेगा CCA!
पटना. मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह पर सरकार की तरफ से सीसीए (क्राइम कंट्रोल एक्ट) नहीं ही लगाया जायेगा. इसे लेकर गृह मंत्रालय में कोई ठोस पहल भी नहीं शुरू की गयी है. इससे संबंधित पहला प्रस्ताव जो जिला प्रशासन ने गृह विभाग को भेजा था, उसमें विभाग ने यह लिखकर लौटा दिया कि […]
पटना. मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह पर सरकार की तरफ से सीसीए (क्राइम कंट्रोल एक्ट) नहीं ही लगाया जायेगा. इसे लेकर गृह मंत्रालय में कोई ठोस पहल भी नहीं शुरू की गयी है. इससे संबंधित पहला प्रस्ताव जो जिला प्रशासन ने गृह विभाग को भेजा था, उसमें विभाग ने यह लिखकर लौटा दिया कि कोई अपराधी जेल में बंद है, तो उस पर सीसीए लगाने का कोई औचित्य नहीं बनता है.
इस पर जिला प्रशासन फिर से प्रस्ताव तैयार करके गृह विभाग भेजने की तैयारी में जुटा है. परंतु विभागीय स्तर पर इस मामले की तैयारी को देखते हुए लग रहा है कि गृह विभाग ऐसे किसी मुड में नहीं है. वह सीसीए लगाने या ऐसे किसी प्रस्ताव पर वह अनुशंसा को अंतिम रूप देने का मन नहीं बनाया है. विभागीय सूत्रों का कहना है कि सीसीए लगाने के लिए किसी आरोपी का जेल से बाहर रहना जरूरी है. बिना जेल से बाहर रहे किसी पर सीसीए नहीं लगाया जा सकता है.