Advertisement
छात्र को ट्रैक्टर ने कुचला, लाठीचार्ज
बवाल. विरोध में ट्रैक्टर फूंकने का प्रयास, स्थानीय लोगों ने जाम की सड़क पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा कर मामला शांत कराया. ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है. पटना : साइिकल से स्कूल जा रहे छात्र माेहित कुमार (09) को सैदपुर नहर रोड में एक ट्रैक्टर ने कुचल दिया. छात्र की मौके पर […]
बवाल. विरोध में ट्रैक्टर फूंकने का प्रयास, स्थानीय लोगों ने जाम की सड़क
पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा कर मामला शांत कराया. ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है.
पटना : साइिकल से स्कूल जा रहे छात्र माेहित कुमार (09) को सैदपुर नहर रोड में एक ट्रैक्टर ने कुचल दिया. छात्र की मौके पर ही मौत हो गयी. दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया.
इधर, गुरुवार की सुबह करीब आठ बजे हुई इस दुर्घटना से स्थानीय लोग आक्रोशित हो उठे. लोगाें ने विरोध में सड़क जाम कर दिया. ट्रैक्टर को घेर लिया और फूंकने का प्रयास किया. लोगों को समझाने के लिए जब कदमकुआं पुलिस मौके पर पहुंचे तो लोगों ने पुलिस से झड़प की. मामला बढ़ता देख पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ीं. करीब एक घंटे तक हंगामा चला, इसके बाद पुलिस घटना स्थल से लाश उठा सकी. पूर मामले में हंगामा चला.
दरअसल, रामपुर हॉट का रहने वाला अजित साव का बेटा मोहित प्रेमचंद रंगशाला के पास मौजूद किलकारी स्कूल में पढ़ता था. गुरुवार की सुबह वह साइिकल से अपने स्कूल जा रहा था. अभी वह सैदपुर नहर रोड के पास पहुंचा ही था कि पीछे से आ रही ट्रैक्टर ने उसे कुचल दिया. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. दुर्घटना के बाद चालक वहां से फरार हो गया. जबकि घर के लाेग व मुहल्ले के लोगों ने ट्रैक्टर को घेर लिया. कुछ लोगों ने ट्रैक्टर पर मिट्टी का तेल छिड़कर जलाने का प्रयास किया. लेकिन इसी बीच पुलिस पहुंच गयी.
लेकिन पुलिस को भी विरोध का सामना करना पड़ा. दर्दनाक मौत से नाराज लोगों ने सैदरपुर नहर रोड को जाम कर दिया. इस दौरान दाेनों तरपफ से आवागमन ठप हो गया है. सड़क खाली कराने के लिए पुलिस को लाठी भांजकर भीड़ को हटाना पड़ा. इस दौरान करीब एक घंटे तक सड़क जाम से प्रभावित था.
दुर्घटना में मोहित के मौत के बाद छत-विक्षत लाश मौके पर काफी देर तक पड़ रही. लोग पुलिस को लाश उठाने नहीं दे रहे थे. उधर बेटे की लाश देखकर घरवालों को रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था. पिता अजित साव, मां और परिवार के अन्य सदस्य बदहवास हो गये थे.
घर में खेलने-कूदने वाला बच्चा अचानक उनकी आंखों के सामने मृत पड़ा था. उसके प्राण पखेरु उड़ गये थे लेकिन परिवार वालों के आंखों के सामने उसके बचपन की यादें एक पूरी फिल्म की तरह घूम रहीं थी. हालत यह थी कि मौत पर अांसू बहा रहे लोग अचानक से खामोश हो जा रहे थे और उसकी यादों में डूब जाते थे. फिर कुछ देर बाद दहाड़ मार राेने लग रहे थे. यह दृश्य देखकर आसपास के लोग भी हैरान थे. उनका मन शोक में डूब गया था. पूरे घटना क्रम के दौरान दर्द और आक्रोश दोनों नजर आया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement