डॉक्यूमेंट्री, वेबसाइट से लेकर वैन का उद्घाटन

स्मार्ट सिटी: 25 को कार्यक्रम पटना : स्मार्ट सिटी को लेकर 25 सितंबर को एसके मेमोरियल में बड़ा कार्यक्रम होगा. इसमें नगर विकास व आवास मंत्री महेश्वर हजारी से लेकर विभाग के प्रधान सचिव व अन्य अधिकारी मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम में नगर निगम स्मार्ट सिटी मिशन की ग्रांड ओपनिंग करेगा. इस कार्यक्रम में स्मार्ट सिटी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2016 6:46 AM
स्मार्ट सिटी: 25 को कार्यक्रम
पटना : स्मार्ट सिटी को लेकर 25 सितंबर को एसके मेमोरियल में बड़ा कार्यक्रम होगा. इसमें नगर विकास व आवास मंत्री महेश्वर हजारी से लेकर विभाग के प्रधान सचिव व अन्य अधिकारी मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम में नगर निगम स्मार्ट सिटी मिशन की ग्रांड ओपनिंग करेगा. इस कार्यक्रम में स्मार्ट सिटी के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री, वाइ-फाइ युक्त मोबाइल वैन व नगर निगम की स्मार्ट सिटी को लेकर वेबसाइट का उद्घाटन किया जायेगा.
इसके अलावा इस कार्यक्रम के दौरान नगर निगम स्मार्ट सिटी के लिए निबंध, लोगो और स्लोगन के लिए चयनित विजेताओं को पुरस्कृत किया जायेगा. स्मार्ट सिटी की वोटिंग की शुरुआत से ही एरिया बेस डेवलपमेंट के रैट्रो फिटिंग में गांधी मैदान का क्षेत्र व पैन सिटी में ट्रैफिक व ट्रांसपोर्ट आगे है. गुरुवार को ताजा रेटिंग के अनुसार पैन सिटी में ट्रांसपोर्ट 55.15, स्टार्म वाटर 12.22, ठोस कचरा प्रबंधन 19.25, पेयजल 6.21 फीसदी, पावर सप्लाइ 3.12 व इ-गर्वेंनस पर 4.06% वोटिंग हुई है.

Next Article

Exit mobile version