सुप्रीम कोर्ट में राम जेठमलानी करेंगे शहाबुद्दीन की पैरवी
पटना : राजद सांसद राम जेठमलानी सुप्रीम कोर्ट में पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की पैरवी करेंगे. राम जेठमलानी ने इसके लिए हामी भर दी है. सूत्रों के मुताबिक शनिवार को जेठमलानी शहाबुद्दीन की ओर से वकालतनामा दाखिल करेंगे. सोमवार को शहाबुद्दीन को सुप्रीम कोर्ट में जवाब देना है. राज्य सरकार और सीवान के चंदा बाबू ने […]
पटना : राजद सांसद राम जेठमलानी सुप्रीम कोर्ट में पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की पैरवी करेंगे. राम जेठमलानी ने इसके लिए हामी भर दी है. सूत्रों के मुताबिक शनिवार को जेठमलानी शहाबुद्दीन की ओर से वकालतनामा दाखिल करेंगे. सोमवार को शहाबुद्दीन को सुप्रीम कोर्ट में जवाब देना है.
राज्य सरकार और सीवान के चंदा बाबू ने सुप्रीम कोर्ट में शहाबुद्दीन की जमानत को चुनौती दी है. हाइकोर्ट ने सात सितंबर को तेजाबकांड के गवाह राजीव रोशन की हत्या के मामले में शहाबुद्दीन को जमानत दी थी, जिसके बाद वह 11 साल बाद जेल से रिहा हुए थे. चंदा बाबू की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट के वकील प्रशांत भूषण बहस करेंगे.
कोर्ट में शहाबुद्दीन ने दी हाजिरी
सीवान. शहाबुद्दीन ने गुरुवार को राजीव रोशन हत्याकांड समेत 31 मुकदमों में गुरुवार को कोर्ट में हाजिरी लगायी. जेल से बाहर आने के बाद पहली बार वे कोर्ट में अपने मुकदमों की पैरवी के लिए पहुंचे. यह हाजिरी विशेष कोर्ट का कार्य देख रहे प्रभारी एडीजे-2 मो एजाजुद्दीन व प्रभारी प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी संदीप कुमार के कोर्ट में लगायी गयी.