पत्रकार हत्याकांड : SC का शहाबुद्दीन, तेजप्रताप और बिहार सरकार को नोटिस

नयी दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने राजदेव रंजन हत्याकांड मामले मेंपूर्व राजद सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन, मंत्री तेजप्रताप यादव औरबिहार सरकार कोआज नोटिस जारी किया है. सुप्रीम कोर्ट ने पुलिस सेराजदेवरंजन की पत्नी आशा रंजन को सुरक्षा देने के साथ ही सीबीआइ से जांच की स्टेटस रिपोर्ट भी मांगी है. अपराधियों के साथ बिहार में नेताओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2016 12:46 PM

नयी दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने राजदेव रंजन हत्याकांड मामले मेंपूर्व राजद सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन, मंत्री तेजप्रताप यादव औरबिहार सरकार कोआज नोटिस जारी किया है. सुप्रीम कोर्ट ने पुलिस सेराजदेवरंजन की पत्नी आशा रंजन को सुरक्षा देने के साथ ही सीबीआइ से जांच की स्टेटस रिपोर्ट भी मांगी है.

अपराधियों के साथ बिहार में नेताओं की फोटो पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि राजनीति और अपराध कायह भयानक गठबंधन है. सुप्रीम कोर्ट ने बिहार राज्य के गृह सचिव कोराजदनेतामो. शहाबुद्दीन और मंत्री तेजप्रताप यादव को नोटिस सर्व करने का आदेश दिया है.

मालूम हो कि बिहार में सीवान के पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या के मामले की जांच का जिम्मा केंद्रीय जांचएजेंसी सीबीआइ कोसौंपा था.इस मामले में सीबीआइ अधिकारियों की एक टीमनेसीवान पहुंच कर जांच शुरू कर दी है. राजदेव रंजन की विधवा आशा रंजन ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर पति की हत्या की सीबीआइ जांच करने और मामले का ट्रायल दिल्ली स्थानांतरित करने की मांग की थी. उन्होंने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति ठीक नहीं है और गवाहों को अपनी जान का डर है, इसलिए हत्या का मुकदमा दिल्ली स्थानांतरित किया जाए.

Next Article

Exit mobile version