14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : नोटिस जारी होने पर भड़के तेज प्रताप, भाजपा नेताओं के लिये कहा…

पटना : पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या के संबंध में उच्चतम न्यायालय से नोटिस जारी होने के बाद बिहार के स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने आज कहा कि इसी तरह के नोटिस भाजपा के उन नेताओं के खिलाफ भी जारी होने चाहिए, जो तस्वीर में मामले के एक संदिग्ध तथा अन्य अपराधियों के साथ नजर […]

पटना : पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या के संबंध में उच्चतम न्यायालय से नोटिस जारी होने के बाद बिहार के स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने आज कहा कि इसी तरह के नोटिस भाजपा के उन नेताओं के खिलाफ भी जारी होने चाहिए, जो तस्वीर में मामले के एक संदिग्ध तथा अन्य अपराधियों के साथ नजर आए थे. राजद प्रमुख लालू प्रसाद के बेटे तेजप्रताप ने संवाददाताओं से कहा कि मैं उच्चतम न्यायालय के आदेश का सम्मान करता हूं लेकिन कहना चाहता हूं कि ऐसे नोटिस भाजपा नेताओं के खिलाफ भी जारी होने चाहिए थे जो पत्रकार हत्याकांड के संदिग्ध तथा अन्य अपराधियों के साथ तस्वीर में दिखाई पड़े थे.

सुप्रीम कोर्ट ने जारी की है नोटिस

उन्होंने यह टिप्पणी ऐसे समय की जब शीर्ष अदालत की न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली पीठ ने नोटिस जारी करके मामले को बिहार के सीवान से दिल्ली स्थानान्तरित करने की पत्रकार की पत्नी की मांग वाली याचिका पर तेज प्रताप, राजद नेता शहाबुद्दीन और बिहार सरकार से जवाब मांगा था. पत्रकार हत्याकांड के संदिग्ध मोहम्मद कैफ के साथ तस्वीर सामने आने पर पैदा विवाद पर अपना पिछला बयान दोहराते हुए लालू के बेटे ने कहा कि कुछ कार्यक्रमों के दौरान हजारों लोग उनके साथ अपनी तस्वीरें खिंचवाते हैं जिन्हें वे निजी रूप से नहीं जानते हैं.

भाजपा नेताओं पर साधा निशाना

उन्होंने अपने समर्थन में कहा कि क्या किसी के माथे पर उसकी पृष्ठभूमि के बारे में लिखा होता है? राजद नेता शहाबुद्दीन का शार्पशूटर माने जाने वाले कैफ ने बीते बुधवार को सीवान की अदालत में आत्मसमर्पण किया था और उसे जेल भेजा गया है. इससे पहले वह फरार चल रहा था. इस विवाद के बीच, तेज प्रताप के भाई और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के साथ कैफ की तस्वीरें डाली थी. उन्होंने केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और बिहार भाजपा नेताओं सुशील कुमार मोदी और नंद किशोर यादव की इकबाल शेख के साथ तस्वीरें भी डाली थीं जिसका नाम पिछले सप्ताह पटना के एक छाया पत्रकार के बेटे आकाश डे की हत्या के सिलसिले में सामने आया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें