नयी दिल्ली : दीनदयाल उपाध्याय की 100वीं जयंती से दो दिन पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भाजपा के विचारक की जन्मशती समारोह मनाने के संबंध में दो समितियों का गठन किया है. प्रधानमंत्री कार्यालय के बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री 149 सदस्यीय राष्ट्रीय समिति की अध्यक्षता करेंगे जबकि गृह मंत्री राजनाथ सिंह 23 सदस्यीय कार्यकारी समिति का नेतृत्व करेंगे. इस राष्ट्रीय समिति में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, एच. डी. देवगौडा, पूर्व उपप्रधानमंत्री एल. के. आडवाणी, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज, अरुण जेटली, मनोहर पर्रिकर और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह शामिल है.
समिति में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पूर्व मंत्री शरद पवार, जदयू नेता एवं राज्यसभा सांसद शरद यादव, योगगुरु बाबा रामदेव, गीतकार प्रसून जोशी, फिल्म निर्देशक चंद्रप्रकाश द्विवेदी, पूर्व हॉकी कप्तान धनराज पिल्लै, पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी पुलेला गोपीचंद और सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक बिन्देश्वर पाठक शामिल है. राष्ट्रीय समिति में पूर्व प्रधान न्यायाधीश आर सी लाहोटी, सेवानिवृत एयर चीफ मार्शल एस कृष्णास्वामी , संविधान विशेषज्ञ सुभाष कश्यप, पर्यावरणपिद सी पी भट आदि शामिल हैं. केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा समिति के संयोजक होंगे. और यह समारोह वर्ष भर चलेगा जिसका शुभारंभ कल राष्ट्रीय परिषद की बैठक में अध्यक्ष अमित शाह करेंगे.