करेंट लगने से बिजली मिस्त्री की मौत
बिहटा़ थाना क्षेत्र के आनंदपुर गांव में हाइटेंशन तार की चपेट में आकर बिजली मिस्त्री की मौत हो गयी. मृतक मिस्त्री दुमका जिले का रहनेवाला अख्तर अंसारी (21वर्ष)था. विद्युत विभाग का ठेके पर काम करा रही एसटीएमएल कंपनी में पिछले छह माह से वह काम कर रहा था. ग्रामीणों ने बताया की अख्तर की मौत […]
बिहटा़ थाना क्षेत्र के आनंदपुर गांव में हाइटेंशन तार की चपेट में आकर बिजली मिस्त्री की मौत हो गयी. मृतक मिस्त्री दुमका जिले का रहनेवाला अख्तर अंसारी (21वर्ष)था. विद्युत विभाग का ठेके पर काम करा रही एसटीएमएल कंपनी में पिछले छह माह से वह काम कर रहा था. ग्रामीणों ने बताया की अख्तर की मौत कंपनी और उसके अधिकारी द्वारा बरती गयी लापरवाही के कारण हुई है.
अख्तर आनंदपुर झुग्गी- झोंपड़ी में एक दिन पूर्व लगाये गये ट्रांसफाॅर्मर का कनेक्शन करने पहुंचा था वहां खतरे से बचाव की व्यवस्था नहीं थी. जब अख्तर काम करने के लिए ऊपर चढ़ा , तो लाइन चालू थी. उसके संपर्क में आते ही उसकी झुलस कर मौत हो गयी. घटना के बाद ग्रामीणों ने उसके साथ मौजूद व्यक्ति को बंधक बना लिया.