एसएसपी ने पत्रकार नगर थानाध्यक्ष को लगायी फटकार
पटना़ हनुमान नगर में स्थित हॉस्टल के छात्र पारस रंजन के मौत मामले में अनुसंधान में तेजी नहीं होने के कारण एसएसपी मनु महाराज ने शुक्रवार को पत्रकार नगर थानाध्यक्ष संजीत कुमार सिन्हा को फटकार लगायी और निर्देश दिया कि अनुसंधान में तेजी लाये और घटना के संबंध में सभी से पूछताछ करे. हुआ यूं […]
पटना़ हनुमान नगर में स्थित हॉस्टल के छात्र पारस रंजन के मौत मामले में अनुसंधान में तेजी नहीं होने के कारण एसएसपी मनु महाराज ने शुक्रवार को पत्रकार नगर थानाध्यक्ष संजीत कुमार सिन्हा को फटकार लगायी और निर्देश दिया कि अनुसंधान में तेजी लाये और घटना के संबंध में सभी से पूछताछ करे.
हुआ यूं कि पारस के पिता व एएसआइ रामानुज प्रकाश शुक्रवार को एसएसपी मनु महाराज के पास पहुंचे और यह आरोप लगाया कि पत्रकार नगर थाने की पुलिस इस मामले में कोई रुचि नहीं ले रही है. यहां तक की उन्होंने एफआइआर की छाया प्रति मांगी, तो वह भी नहीं दी गयी. इसके साथ ही उन्होंने तीन छात्रों ऋषभ, पुष्कर व रवि से पूछताछ करने को कहा, तो तीनों से पूछताछ भी नहीं की गयी. जबकि, वे तीनों घटना के अगले दिन सुबह में ही वहां से निकल गये थे. जिसके कारण उन तीनों के भी घटना में शामिल होने पर शक किया जा रहा है.
इस पर एसएसपी ने तीनों छात्रों से पूछताछ करने का आदेश दिया और कहा कि अनुसंधान में हुई प्रगति की रिपोर्ट जल्द-से-जल्द दे. एसएसपी ने कहा कि मामले को हल्के में नहीं लें और त्वरित कार्रवाई करें. छात्र के पिता रामानुज प्रकाश ने बताया कि उनके बेटे के साथ कुछ दिन पहले भी मारपीट की गयी थी. विदित हो कि छात्र पारस की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी थी. उसके तीन मंजिले से नीचे गिरने की बात कही जा रही थी. लेकिन छात्र के शरीर पर खरोंच के निशान भी नहीं थे.