फर्श पर भोजन : लालू ने भाजपा पर कसा तंज
पटना : झारखंड के रिम्स अस्पताल में एक मरीज को फर्श पर भोजन देने के मामले को राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने गंभीरता से लिया है. इसके बहाने उन्होंने भाजपा शासित राज्य की व्यवस्था को निशाने पर लिया है. उन्होंने कहा है कि यदि यह घटना किसी गैर भाजपा शासित राज्य विशेषकर बिहार में होता […]
पटना : झारखंड के रिम्स अस्पताल में एक मरीज को फर्श पर भोजन देने के मामले को राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने गंभीरता से लिया है. इसके बहाने उन्होंने भाजपा शासित राज्य की व्यवस्था को निशाने पर लिया है. उन्होंने कहा है कि यदि यह घटना किसी गैर भाजपा शासित राज्य विशेषकर बिहार में होता तो दिल्ली के स्टूडियो में तूफान आ गया होता. विदित हो कि झारखंड के रिम्स अस्पताल कर्मियों ने पहले उसे फटकार लगायी और बाद में उस मरीज को थाली नहीं होने के कारण फर्श पर ही भोजन दे दिया.