राज्य खाद्य निगम में लागू हुआ इ-सिस्टम
पटना : राज्य सरकार के राज्य खाद्य निगम के कार्यालय अब पूरी तरह इ-आॅफिस सिस्टम लागू हो गया है. इस सिस्टम के लागू होने से अब पता करना आसान हो गया है कि निगम की संचिका किस अधिकारी या कर्मचारी के पास कितने दिनों से लंबित है. साथ ही यह भी पता चल रहा है […]
पटना : राज्य सरकार के राज्य खाद्य निगम के कार्यालय अब पूरी तरह इ-आॅफिस सिस्टम लागू हो गया है. इस सिस्टम के लागू होने से अब पता करना आसान हो गया है कि निगम की संचिका किस अधिकारी या कर्मचारी के पास कितने दिनों से लंबित है. साथ ही यह भी पता चल रहा है कि कौन अधिकारी या कर्मचारी संचिकाओं को तेजी से निबटा रहे हैं
निगम के पीआरओ अजय कुमार दास ने बताया कि निगम का पूरा कार्यालय अब सीसीटीवी से लैस हो गया है. कर्मचारियों की हाजिरी अब बायो मीटरिक पद्धति से ली जा रही है. इसी के आधार पर उनका वेतन भुगतान किया जायेगा. उन्होंने बताया है कि इस सिस्टम के लागू होने से अब कर्मचारी समय पर कार्यालय आ रहे हैं और संचिकाओं का त्वरित निष्पादन भी शुरू हो गया है. जल्द ही निगम में इ-टेंडरिंग सिस्टम लागू हो जायेगा.