पटना में दिन-दहाड़े सहायक सब इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या
पटना : बिहार में बेखौफ अपराधियों ने दिन-दहाड़े एक पुलिस के सहायक उप निरीक्षक एएसआई आर.आर चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक गोली मारने के बाद अपराधियों ने उनकी सर्विस रिवाल्वर को भी लूट लिया. बताया जा रहा है कि घटना राजधानी पटना के फतुहा थाना क्षेत्र के ओवरब्रिज के पास […]
पटना : बिहार में बेखौफ अपराधियों ने दिन-दहाड़े एक पुलिस के सहायक उप निरीक्षक एएसआई आर.आर चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक गोली मारने के बाद अपराधियों ने उनकी सर्विस रिवाल्वर को भी लूट लिया. बताया जा रहा है कि घटना राजधानी पटना के फतुहा थाना क्षेत्र के ओवरब्रिज के पास की है. जहां पहले से घात लगाये बैठे अपराधियों ने एएसआई को निशाना बनाते हुए गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद आस-पास के लोग जमा हो गये और इस मामले की जानकारी पुलिस को दी. बाद में मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने एएसआई को स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिये भेजा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक मृतक एएसआई की पहचान हो गयी है. वह नालंदा के तेलहारा में पदस्थापित थे और छुट्टी में अपने घर लौट रहे थे. पुलिस ने घटनास्थल से एएसआई की बाइक भी बरामद की है. पुलिस के मुताबिक गोली मारने के बाद अपराधियों ने एएसआई के सर्विस रिवाल्वर को लूट लिया है और वहां से फरार हो गये हैं.सूचना मिलने के बाद पटना के एएसपी मनु महाराज भी फतुहा पहुंच गये हैं. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है. बाढ़ में एक पुलिसकर्मी की हुई हत्या के बाद यह दूसरे पुलिसवाले की हत्या है जिसे बेखौफ अपराधियों ने अंजाम दिया है. घटना के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मचा हुआ है.