JDU के निर्विरोध प्रदेश अध्यक्ष चुने जायेंगे वशिष्ठ नारायण सिंह

पटना : जदयू के वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह को पार्टी की दोबारा कमान मिलेगी. एक ही उम्मीदवार के नामांकन होने के चलते रविवार को नाम वापसी के तुरंत बाद उनके दोबारा अध्यक्ष निर्वाचित होने की घोषणा कर दी जायेगी. जदयू की ओर से प्रदेश अध्यक्ष के लिए शनिवार का दिन निर्धारित था. दूसरे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2016 6:45 PM

पटना : जदयू के वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह को पार्टी की दोबारा कमान मिलेगी. एक ही उम्मीदवार के नामांकन होने के चलते रविवार को नाम वापसी के तुरंत बाद उनके दोबारा अध्यक्ष निर्वाचित होने की घोषणा कर दी जायेगी. जदयू की ओर से प्रदेश अध्यक्ष के लिए शनिवार का दिन निर्धारित था. दूसरे किसी नेता ने नामांकन नहीं किया. इसके बाद उन्हें निर्विरोध रूप से पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित तय माना जा रहा है. रविवार की साढ़े तीन बजे पार्टी कार्यालय में उन्हें प्रदेश अध्यक्ष का प्रमाण पत्र दिया जायेगा. शनिवार को बिहार सरकार के कई मंत्री, विधायक, विधान पार्षद व पार्टी के नेता-कार्यकर्ताओं के साथ उन्होंने प्रदेश कार्यालय में नामांकन किया. नामांकन की प्रक्रिया तीन बजे तक थी. वशिष्ठ नारायण सिंह के अलावा किसी दूसरे के नामांकन नहीं होने पर उनके आवेदन की स्क्रूटनी की गयी और बाद में ही उन्हें निर्विरोध रूप से प्रदेश अध्यक्ष चुनने की जानकारी दी गयी.

जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि पार्टी संभावनाओं से जुड़ी है और नीतियों के माध्यम से व सहयोगात्मक तरीके से आगे बढ़ी है. पार्टी को बाकी दलों से अलग स्थापित किया है. पार्टी ने ऐसे काम किये जो देश के राजनीतिक दल व संगठन चलाने वालों के लिए नजीर पेश किया. जो लोग हासिये पर हैं, उन्हें पार्टी से जोड़ने की नीति बनाने के लिए और सात निश्चय को पूरा करने के लिए पार्टी काम करेगी. प्रदेश व देश के बदलाव में सात निश्चय का बड़ा योगदान है. उन्होंने कहा कि सरकार और संगठन के बीच कोई तनाव नहीं है. जो तारतम्यता है, हर कदम में एक दूसरे को सहयोग देते हैं. पार्टी के 1,41,398 सक्रिय सदस्य हैं. इस मौके पर पार्टी के वरीय नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version