16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहाबुद्दीन मामले में नीतीश कुमार से मोदी ने पूछे 10 बड़े सवाल

पटना : बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने शनिवार को मो. शहाबुद्दीन प्रकरण को ले कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से 10 सवाल पूछे. मोदी ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मनमोहन सिंह बनने और अपने प्रवक्ताओं से अपशब्द बोलवाने के बजाय इन सवालों के तथ्यात्मक जवाब दें. उन्होंने पूछा […]

पटना : बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने शनिवार को मो. शहाबुद्दीन प्रकरण को ले कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से 10 सवाल पूछे. मोदी ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मनमोहन सिंह बनने और अपने प्रवक्ताओं से अपशब्द बोलवाने के बजाय इन सवालों के तथ्यात्मक जवाब दें. उन्होंने पूछा है कि सोमवार को मो. शहाबुद्दीन की बेल की पैरवी सुप्रीम कोर्ट में राजद सांसद राम जेठमलानी करेंगे, क्या मुख्यमंत्री उनके मुकाबले के लिए सरकार की ओर से देश के सर्वश्रेष्ठ वकीलों के पैनल की सेवा लेंगे? क्या सरकार शहाबुद्दीन के तमाम मामलों की मॉनिटरिंग सुप्रीम कोर्ट से कराने के लिए तैयार है?

नीतीश कुमार से पूछे मोदी ने प्रश्न

सुशील मोदी ने आगे पूछा कि क्या सरकार शहाबुद्दीन को बिहार से बाहर रखने व उसके सभी मामलों की सुनवाई बिहार से बाहर कराने के लिए तैयार है? कई संगीन मामलों में सजायाफ्ता मो. शहाबुद्दीन को सरकार के सहयोगी राजद से निष्कासित कराने के लिए मुख्यमंत्री ने अपने बड़े भाई पर अब तक कोई दबाव क्यों नहीं बनाया? सीएम से उन्होंने पूछा है कि तीन वर्षों से शहाबुद्दीन से जुड़े सभी मामलों की बंद ट्रायल को चालू कराने के लिए सरकार ने अब तक क्यों नहीं प्रयास किया? तेजाब कांड में गिरीश राज और सतीश राज की हत्या के आरोप में सजायाफ्ता मो. शहाबुद्दीन को हाइकोर्ट से मिली बेल को छह महीना बाद भी सरकार ने चुनौती क्यों नहीं दी? राजीव रौशन हत्याकांड में कोर्ट के आदेश के बावजूद छह महीना बाद भी ट्रायल प्रारंभ क्यों नहीं हुआ, जिसके परिणामस्वरूप शहाबुद्दीन को बेल मिली?

शहाबुद्दीन के बेल मिलने पर पूछे प्रश्न

सुशील मोदी ने कहा कि शहाबुद्दीन को बेल मिलने के आठ दिन बाद भी सरकार प्रशांत भूषण के सुप्रीम कोर्ट में जाने का इंतजार क्यों करती रही? शहाबुद्दीन से जेल में मिलने वाले मंत्री अब्दुल गफूर के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई और शहाबुद्दीन को जेल से निकलने के बाद भागलपुर से सीवान तक ‘आतंक का जुलूस’ निकालने से क्यों नहीं रोका गया?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें