बिहार में मौसम ने बदला रूख, अगले 24 घंटे का हाल
पटना : बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के उत्तरी इलाके में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश रिकार्ड किए जाने के साथ राज्य के कुछ शहरों में कल बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. अगले 24 घंटे के दौरान बिहार के इन चार प्रमुख शहरों में दो […]
पटना : बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के उत्तरी इलाके में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश रिकार्ड किए जाने के साथ राज्य के कुछ शहरों में कल बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. अगले 24 घंटे के दौरान बिहार के इन चार प्रमुख शहरों में दो पटना एवं भागलपुर में आकाश के सामान्य तौर पर मेघाच्छादित रहने के साथ हल्की से मध्यम बारिश तथा पूर्णिया एवं गया में आसमान में आंशिक तौर पर बादल छाए रहने के साथ गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना व्यक्त की गयी है.
राज्य का हाल
मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज सुबह 8.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक पटना 5 मिमी और भागलपुर में एक मिमी बारिश रिकार्ड की गयी. बिहार के प्रमुख शहरों पटना, गया, भागलपुर और पूर्णिया में आज अधिकतम तापमान क्रमश: 31.6 डिग्री सेल्सियस, 32.5 डिग्री सेल्सियस, 32.6 डिग्री सेल्सियस और 33.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.बिहार में आज आर्द्रता का सबसे अधिक पूर्णिया जिले में :93 प्रतिशत: रही जबकि पटना और भागलपुर 83 प्रतिशत तथा गया में 75 प्रतिशत रही. मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक कल प्रात: तक बिहार की सभी नदियों के जलग्रहण क्षेत्रों में हल्की वर्षा होने की संभावना है.
नदियों का जल स्तर
केंद्रीय जल आयोग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बागमती, कमला बलान, कोसी, महानंदा और अधवारा समूह नदी को छोडकर बिहार से गुजरने वाली गंगा नदी सहित अन्य नदियां खतरे के निशान से नीचे बह रही हैं. बागमती नदी का जलस्तर आज प्रात: 6 बजे बेनीबाद में 57 सेमी, अधवारा समूह कमतौल में 64 सेमी, कोसी नदी का जलस्तर बलतारा में 122 सेमी एवं महानंदा का जलस्तर ढेंगराघाट में 21 सेमी तथा कमला बलान नदी आज प्रात: 8 बजे झंझारपुर में 92 सेमी खतरे के निशान से ऊपर बह रही थी.