फतुहा में एएसआइ की गोली मार कर हत्या
पटना /फतुहा : फतुहा-बख्तियारपुर फोरलेन के फतुहा रेलवे ओवरब्रिज के ऊपर अपराधियों ने तेल्हाड़ा थाने में तैनात एएसआइ रामराज चौधरी (50) की गोली मार कर हत्या कर दी और उनके सर्विस रिवॉल्वर व कारतूस अपने साथ ले गये. उन्होंने एक सप्ताह की छुट्टी ली थी और अपनी हीरो होंडा बाइक (बीआर 21 जे 9233) से […]
पटना /फतुहा : फतुहा-बख्तियारपुर फोरलेन के फतुहा रेलवे ओवरब्रिज के ऊपर अपराधियों ने तेल्हाड़ा थाने में तैनात एएसआइ रामराज चौधरी (50) की गोली मार कर हत्या कर दी और उनके सर्विस रिवॉल्वर व कारतूस अपने साथ ले गये. उन्होंने एक सप्ताह की छुट्टी ली थी और अपनी हीरो होंडा बाइक (बीआर 21 जे 9233) से बख्तियारपुर रेल थाना जा रहे थे, ताकि वहां बाइक पार्क करने के बाद ट्रेन से अपने घर कटिहार की ओर रवाना हो सके. लेकिन अपराधियों ने सुनसान फोरलेन पर उनकी हत्या कर दी.
खास बात यह है कि अपराधियों ने उनकी बाइक पर पीछे बंधे बैग को छुआ तक नहीं. इसके साथ ही यह सवाल भी उठ खड़ा हुआ है कि एएसआइ की हत्या कहीं और तो नहीं की गयी? और शव व बाइक को वहां रख दिया गया. क्योंकि एएसआइ का जहां शव पड़ा था, वहां खून के छींटे या धब्बे नहीं थे और पैर में जूता या चप्पल भी नहीं थी. हालांकि यह भी हो सकता है कि बारिश के कारण खून के छींटे या धब्बे मिट गये होंगे. यह भी हो सकता है कि अपराधियों ने चलती गाड़ी में उन्हें गोली मारी होगी और वे वहां से निकलने के लिए गोली लगने के बावजूद कुछ दूरी तक चले आये होंगे और फिर गिर गये होंगे. इसी दौरान उनकी चप्पल भी पीछे गिर गयी होगी. हालांकि हर विंदु पर पुलिस अनुसंधान में लगी है. बताया जाता है कि करीब तीन बज कर तीस मिनट पर उनके शव को फोरलेन पर पाया गया. उस समय उनके सिर पर हेलमेट भी था. उनकी बाइक भी बगल में ही पड़ी थी. इधर, घटना की सूचना मिलते ही पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और घटनास्थल पर वरीय पुलिस अधीक्षक मनु महाराज, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ललन मोहन प्रसाद, फतुहा डीएसपी अनोज कुमार, क्राइम ब्रांच, सीआइडी एवं एसएफएल की टीम घटनास्थल पर पहुंची और जांच करने में जुट गयी है. घटनास्थल पर पहुंचे एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि पूर्व में भी इसी प्रकार की दो घटनाएं सामने आयी थीं, जिसमें पुलिसकर्मियों से सर्विस रिवाल्वर लूटा गया था. जिसके कारण प्रथम दृष्टया सर्विस रिवाल्वर लूटने के लिए ही अपराधियों द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस ने इस मामले को चुनौती के रूप में लिया है.
छुट्टी लेकर बाइक से ही जा रहे थे कटिहार स्थित घर
रामराज चौधरी उर्फ आर आर चौधरी ढाई साल से नालंदा के तेल्हाड़ा थाने में एएसआइ के पद पर तैनात थे. वे एक सप्ताह की छुट्टी लेकर अपने कटिहार के मनिहारी स्थित घर जा रहे थे. एएसआइ बाइक से हमेशा बख्तियारपुर के रेल थाना तक आते थे और वहां बाइक लगाने के बाद फिर ट्रेन से कटिहार निकल जाते थे. वे पुलिस की वर्दी में थे व उजले रंग के बरसाती पहने थे. उन्होंने गाड़ी के पीछे बैग बांध रखा था. अपराधियों ने उन्हें दो गोली मारी है. एक गोली पेट में और दूसरी गोली छाती में लगी थी. लोगों ने शव को फोरलेन पर देखा तो फतुहा पुलिस को मामले की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस टीम वहां पहुंची तो उनके आइकार्ड से जाना कि वे तेल्हाड़ा के एएसआइ हैं. इसके बाद शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. तेल्हाड़ा के थानाध्यक्ष अर्जुन कुमार एवं मुंशी महेश प्रसाद ने बताया कि वो एक सप्ताह की छुट्टी लेकर शनिवार को एक बजे अपनी मोटरसाइकिल से अपने घर कटिहार जिले के मनिहारी जा रहे थे. वे हमेशा जब घर जाते हैं तो मोटरसाइकिल से बख्तियारपुर जाते हैं और वहां रेल थाने में मोटरसाइकिल लगाकर वहां से ट्रेन से अपने घर जाते रहे हैं. उन्होंने बताया कि रामराज काफी मिलनसार व शांत स्वभाव के थे.