राजगीर में 444 बोतल शराब बरामद, दो लोग गिरफ्तार

बिहारशरीफ/राजगीर : राजगीर थाना क्षेत्र के लेनिन नगर में रविवार को छापेमारी कर पुलिस ने 20 कार्टून में रखे अंगरेजी शराब के 444 बोतल बरामद की है. इस संबंध में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. राजगीर के थानाध्यक्ष उदय शंकर ने बताया कि लेनिन नगर मोहल्ले में काफी दिनों से अवैध तरीके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2016 12:55 AM

बिहारशरीफ/राजगीर : राजगीर थाना क्षेत्र के लेनिन नगर में रविवार को छापेमारी कर पुलिस ने 20 कार्टून में रखे अंगरेजी शराब के 444 बोतल बरामद की है. इस संबंध में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. राजगीर के थानाध्यक्ष उदय शंकर ने बताया कि लेनिन नगर मोहल्ले में काफी दिनों से अवैध तरीके से शराब का धंधा किया जा रहा था.

वहां पर रमेश कुमार के घर में छापेमारी की गयी तो वहां से 20 कार्टून में रखी अंगरेजी शराब की 444 बोतल बरामद की गयी. इस मामले में रमेश कुमार व इस धंधे का सहयोगी तुलसी गली निवासी महेन्द्र प्रसाद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बरामद शराब में आरएस 375 एमएल

राजगीर में 444 बोतल शराब…
के 408 बोतल, आरएस 750 एमएल के 24 बोतल एवं इंपीरियल ब्लू के 750 एमएल के 15 बोतल शामिल हैं. बरामद शराब 180 लीटर है. थानाध्यक्ष उदय शंकर ने बताया कि बरामद शराब झारखंड व पंजाब निर्मित है. कुछ बोतलों पर ओनली सेल फॉर पंजाब लिखा हुआ है. उन्होंने बताया कि झारखंड व पंजाब से शराब लाकर राजगीर व उसके आस पास के क्षेत्रों में बिक्री की जाती थी. रमेश कुमार व महेन्द्र प्रसाद मिल कर इस धंधे को संचालित करते थे. इस संबंध में दोनों के खिलाफ में नये उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
बरामद शराब के साथ पुलिस अिधकारी.

Next Article

Exit mobile version