23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

50 हजार में 2161 का ही बन पाया आधार कार्ड

पटना : जब आधार मशीन होगी, तभी तो आधार कार्ड बनने के काम में तेजी आयेगी. 107 स्कूलों में से 40 स्कूलों में ही आधार मशीनें लगायी जा सकी हैं. 67 स्कूल अब भी आधार मशीन का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में सभी छात्रों का आधार कार्ड एक अक्तूबर तक बनना मुश्किल लग रहा […]

पटना : जब आधार मशीन होगी, तभी तो आधार कार्ड बनने के काम में तेजी आयेगी. 107 स्कूलों में से 40 स्कूलों में ही आधार मशीनें लगायी जा सकी हैं. 67 स्कूल अब भी आधार मशीन का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में सभी छात्रों का आधार कार्ड एक अक्तूबर तक बनना मुश्किल लग रहा है. फर्स्ट फेज में पटना जिले में 50 हजार छात्रों का आधार कार्ड बनाया जाना था.
लेकिन, मात्र 2 हजार 161 छात्रों का ही आधार कार्ड बन पाया है. फर्स्ट फेज के लिए 19 से 24 सितंबर तक का समय दिया गया था, जो पूरा हो चुका है. वहीं, 26 सितंबर से 1 अक्तूबर तक सेकेंड फेज का आधार कार्ड बनाने का काम शुरू होगा. इसमें भी 107 स्कूल शामिल हैं.
एक तरफ जहां आधार कार्ड बनाने का काम चल रहा है. वहीं दूसरी ओर सोमवार से जिला शिक्षा कार्यालय के द्वारा आधार कार्ड प्राप्त छात्रों की लिस्ट स्कूलों से मांगी गयी है. इस लिस्ट से पता चलेगा कि डेढ़ लाख छात्रों में कितने छात्रों का पहले से आधार कार्ड बना हुआ है. जिला शिक्षा कार्यालय के अनुसार डेढ़ लाख में लगभग 50 हजार छात्रों का आधार कार्ड बना हुआ है. लेकिन, अब भी एक लाख छात्रों का आधार कार्ड बनाया जाना है. इसमें अब तक मात्र दो हजार 161 छात्र का ही बन पाया है. जिन छात्रों का आधार नंबर होगा, उनके ही बैंक अकाउंट को आधार नंबर से जोड़ा जायेगा.
साइकिल योजना, पोशाक योजनाओं का लाभ भी छात्रों को आधार नंबर से ही मिलेगा. इसके अलावा प्रदेश भर के 9वीं से 12वीं तक के छात्रों का आधार कार्ड पर ही रजिस्ट्रेशन और परीक्षा फाॅर्म भराने का काम शुरू किया जायेगा. रजिस्ट्रेशन और परीक्षा फाॅर्म भरने के समय में ही आधार नंबर देना होगा. तभी छात्रों की मार्क्स शीट और सर्टिफिकेट को डिजिटल लॉकर से जोड़ा जा सकेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें