रैगिंग पर पीएमसी अलर्ट

पटना : पटना मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस में दाखिला लेने वाले छात्र-छात्राओं के साथ रैगिंग नहीं हो, इसके लिए कॉलेज प्रशासन अलर्ट हो गया है. कॉलेज परिसर में कैमरे लगाने का काम शुरू कर दिया गया है. खासकर नये छात्रों को लेकर हॉस्टल में कैमरे लगाये जा रहे हैं. 26 सितंबर को छात्र कॉलेज आ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2016 1:47 AM
पटना : पटना मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस में दाखिला लेने वाले छात्र-छात्राओं के साथ रैगिंग नहीं हो, इसके लिए कॉलेज प्रशासन अलर्ट हो गया है. कॉलेज परिसर में कैमरे लगाने का काम शुरू कर दिया गया है. खासकर नये छात्रों को लेकर हॉस्टल में कैमरे लगाये जा रहे हैं. 26 सितंबर को छात्र कॉलेज आ रहे हैं, वहीं 27 सितंबर से उनका ओरिएंटेशन क्लास शुरू हो जायेगा. नये बैच की पढ़ाई तीन अक्तूबर से होगी. सूत्रों की मानें तो कॉलेज प्रशासन ने पिछले साल रैगिंग की हुई दो घटनाओं को देखते हुए यह निर्णय लिया है.
सूत्रों के अनुसार एंटी स्क्वायड टीम के सदस्यों को इस बार आशंका है कि नये छात्रों के साथ रैगिंग की घटना हो सकती है. एडमिशन के समय टीम को कुछ ऐसे संदिग्ध छात्र नामांकन स्थल पर दिखे थे. कॉलेज प्रशासन के अनुसार जिन जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जा रहे हैं, उनमें फर्स्ट इयर के छात्रों के हॉस्टल, लाइब्रेरी, लेक्चर थियेटर, प्रिंसिपल कक्ष के सामने, खेल मैदान आदि शामिल हैं.
क्या कहते हैं प्रिंसिपल
नये छात्रों के साथ रैगिंग नहीं हो, इसके लिए कैमरे लगाये जा रहे हैं. 26 सितंबर को टीम के सदस्य कैंपस में जगह-जगह तैनात रहेंगे. टीम करीब एक माह तक सीनियर छात्रों पर नजर रखेगी.
डॉ एसएन सिन्हा, प्रिंसिपल, पीएमसीएच

Next Article

Exit mobile version