12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जन प्रतिनिधियों की क्षमता बढ़ाना जरूरी : विजय

पटना : कृषि उत्पादन आयुक्त विजय प्रकाश ने ग्रामीण इलाकों में विकास में तेजी लाने के लिए पंचायत प्रतिनिधियों के क्षमता वर्द्धन पर विशेष जोर दिया है. शनिवार को एसोसिएशन फॉर प्रमोशन ऑफ क्रिएटिव लर्निंग के तत्वावधान में, ऑक्सफेम इंडिया के सहयोग से पंचायती राज के सदस्यों का क्षमता वर्धन कार्यशाला काे संबोधित करते हुए […]

पटना : कृषि उत्पादन आयुक्त विजय प्रकाश ने ग्रामीण इलाकों में विकास में तेजी लाने के लिए पंचायत प्रतिनिधियों के क्षमता वर्द्धन पर विशेष जोर दिया है. शनिवार को एसोसिएशन फॉर प्रमोशन ऑफ क्रिएटिव लर्निंग के तत्वावधान में, ऑक्सफेम इंडिया के सहयोग से पंचायती राज के सदस्यों का क्षमता वर्धन कार्यशाला काे संबोधित करते हुए उन्होंने प्रचायती राज प्रतिनिधियों से निष्ठा पूर्वक अपने कर्तव्यो का निर्वहन करने की अपील की . स्कूल आफ क्रिएटिव लर्निंग परिसर में आयोजित कार्यशाला में दानापुर के जमसौत एवं हथियाकंद पंचायत के मुखिया समेत सभी सदस्य उपस्थित हुए.
इस मौके पर उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि के रूप में मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य के रूप में चयनित हो समाज की सेवा करने का इससे सुयोग्य अवसर कुछ और नहीं हो सकता. जरुरत है अधिकारों की समझ और संविधान द्वारा दिये गए अधिकारों को जन जन तक पहुंचाने की पंचायत से जुड़े सभी लोगो को सक्षम और मजबूत रूप से उभर के सामने आने की जरुरत है.
विजय प्रकाश ने कहा कि यह जरुरी है हर बार नए चुनाव के बाद चयनित सदस्यों का क्षमता संवर्धन हो, ताकि उनकी समझ उनके कार्यों के लिए बढे. तभी वो सही तरीके से समाज के समस्याओ का निदान कर पायेंगे और समाज के विकास का ताना बना बन पायेंगे. संस्था की कार्यकारी अध्यक्ष डा. मृदुला प्रकाश ने कहा बिना अभिवंचित वर्गों को सामाजिक धारा में शामिल किये हुए सामाजिक विकास का सपना महज एक दिवास्वप्न है.
उन्होंने पंचायत के सभी सदस्यों को सहज रूप से अपने कार्य करने को कहा और इसके लिए सभी सदस्यों को पंचायती राज के कानूनो और अधिकारों को जानने पर बल दिया. दीपायतन के अवधेश नारायण ने पंचायती राज व्यवस्था एवं उसके कानून की चर्चा की. नेशनल हेल्थ रीसोर्स सेंटर के अजित कुमार ने पंचायती राज के सदस्यों को सच्चे अर्थ में जन प्रतिनिधि बताया और कहा कि सरकारी तंत्र में एक यही है जो समाज के बीच से चुने जाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें