profilePicture

राज्य में जेइ से 77 पीड़ित, 10 की मौत

पटना : राज्य में जेपनिज इंसेफ्लाइटिस (जेइ) से मरनेवाले बच्चों की संख्या 10 हो गयी है. अभी तक जेपनिज इंसेफ्लाइटिस से 77 बच्चे पीड़ित हो गये हैं. स्वास्थ्य विभाग को प्राप्त आंकड़ों में इस बात का खुलासा किया गया है. राज्य में फैली बीमारियों में सबसे अधिक डेंगू ने कहर बरपाया है. स्वास्थ्य विभाग को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2016 1:50 AM
पटना : राज्य में जेपनिज इंसेफ्लाइटिस (जेइ) से मरनेवाले बच्चों की संख्या 10 हो गयी है. अभी तक जेपनिज इंसेफ्लाइटिस से 77 बच्चे पीड़ित हो गये हैं. स्वास्थ्य विभाग को प्राप्त आंकड़ों में इस बात का खुलासा किया गया है. राज्य में फैली बीमारियों में सबसे अधिक डेंगू ने कहर बरपाया है.
स्वास्थ्य विभाग को प्राप्त आंकड़ों के अनुसार डेंगू से पीड़ित मरीजों के इलाज को लेकर सभी जिलों को अलर्ट किया गया है. लोगों से मच्छरों से बचाव के लिए एहतियात बरतने की भी अपील की गयी है. पांच वर्ष से नौ वर्ष तक के बच्चों में इस वर्ष एक्युट इंसेफ्लाइटिस (एइएस) का प्रकोप कम हुआ है. इस साल अभी तक राज्य में कुल 230 बच्चों में एइएस पाया गया है. इसमें 67 बच्चों की मौत हो चुकी है.
चिकनगुनिया के राज्य में 76 मरीज पाये गये हैं जिसमें अभी तक एक भी मौत की सूचना नहीं मिली है. सबसे खतरनाक साबित हुआ है सेरेब्रल मलेरिया. सेरेब्रल मलेरिया से राज्य के 14 बच्चे प्रभावित हुए हैं जिसमें नौ की मौत हो चुकी है.

Next Article

Exit mobile version