Advertisement
आर्म्स लुटेरा गैंग ने की दारोगा की हत्या
अनुसंधान. दारोगा रामराज मर्डर केस में पुलिस ने पांच को लिया हिरासत में, पूछताछ पटना/बिहारशरीफ : एएसआइ रामराज चौधरी की हत्या की घटना ने पुलिस महकमे में खलबली मचा दी है. पुलिस ने इसे चुनौती के रूप में लिया है. हत्या के 24 घंटे के भीतर बाढ़ व नालंदा में कई स्थानों पर एसआइटी ने […]
अनुसंधान. दारोगा रामराज मर्डर केस में पुलिस ने पांच को लिया हिरासत में, पूछताछ
पटना/बिहारशरीफ : एएसआइ रामराज चौधरी की हत्या की घटना ने पुलिस महकमे में खलबली मचा दी है. पुलिस ने इसे चुनौती के रूप में लिया है. हत्या के 24 घंटे के भीतर बाढ़ व नालंदा में कई स्थानों पर एसआइटी ने ताबड़तोड़ छापेमारी की है. पुलिस की मानें तो घटना को लुटेरा गैंग ने अंजाम दिया है.
इस बाबत पांच लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. पटना के रंगदारी सेल में उनसे दिन भर पूछताछ की गयी, लेकिन सटीक सूचना हाथ नहीं लगी है. इधर, एसआइटी प्रभारी मनु महाराज ने दिन में दो बजे के बाद मैराथन बैठक की. इसमें सभी एसपी, डीएसपी और कई तेजतर्रार थानेदार शामिल हुए. देर शाम तक चली बैठक के बाद अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की योजना बनायी गयी. देर रात कई जगहों पर छापा मारा गया.
एफएसएल ने उठाया जांच सैंपल : दारोगा रामराज चौधरी की हत्या के बाद शनिवार की रात में ही पटना पुलिस की एफएसएल टीम घटनास्थल पर पहुंच गयी थी. लेकिन, अंधेरा हो जाने के कारण रात में सैंपल नहीं लिया गया. रविवार की सुबह पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में एफएसएल टीम ने जांच सैंपल लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पीछा करते दिखे तीन बाइक सवार : एएसआइ रामराज चौधरी जब नालंदा से कटिहार के लिए चले थे, तो उनका पीछा हो रहा था. हिलसा बाजार में दो स्थानों से पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज लिया है. उसमें एक बाइक पर सवार तीन संदिग्ध लोग दिखे हैं. हालाकि सीसीटीवी फुटेज मिलने के संबंध में आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
बड़े अपराधियों पर लगेगा सीसीए : एसएसपी मनु महाराज ने बैठक में शामिल डीएसपी को कहा कि वाहनों की चल रही चेकिंग से वे संतुष्ट नहीं हैं. पूरी सख्ती के साथ वाहनों की चेकिंग हो. बाइक की डिक्की तलाशी जाये और सवार का हेलमेट हटा कर चेहरा देखा जाये. उन्होंने सभी थानों से बड़े अपराधियों के सीसीए का प्रस्ताव मांगा गया है, ताकि उन पर सीसीए लगाया जा सके.
रामराज चौधरी को दी गयी श्रद्धांजलि : एएसआइ रामराज चौधरी के शव को रविवार को बिहारशरीफ स्थित पुलिस लाइन में लाया गया, जहां जिले के पुलिसकर्मियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. अपने साथी को खोने का गम सभी पुलिस अफसरों के चेहरे से साफ दिख रहा था. पुलिस लाइन से उनके पार्थिव शरीर को कटिहार स्थित पैतृक गांव मनिहारी भेज दिया गया.
तलाशी जा रही हत्या के पीछे की वजह
दारोगा रामराज चौधरी की हत्या के पीछे क्या वजह है, इसकी जांच जारी है. पुलिस का अनुसंधान अभी किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंचा है, लेकिन एसएसपी मनु महाराज का कहना है कि हत्या के पीछे हथियार लुटेरा गैंग का हाथ हो सकता है. पड़ताल की जा रही है. इस तरह की घटना को अंजाम देने वाले सभी अपराधियों की तलाश पुलिस ने तेज कर दी है. हालांकि पुलिस को अब तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है. उन्होंने बताया कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर लिया जायेगा. हर बिंदु पर जांच हो रही है.
शार्प शूटरों की तैयार हो रही सूची
एसएसपी ने बताया कि कितने कांट्रेक्ट किलर हाल के दिनों में जेल से छूटे हैं, कौन जेल में हैं, फतुहा, बाढ़ मोकामा और नालंदा के इलाके में सक्रिय अपराधी गैंग पर पुलिस की नजर है. खास कर शार्प शूटर तलाशे जा रहे हैं.
उनकी सूची बनायी जा रही है. पुलिस इस पूरे मामले को गंभीरता से खंगाल रही है. एक के बाद एक दारोगा की हत्या ने पुलिस के इकबाल पर सवाल खड़ा कर दिया है. इस चुनौती से निबटने के लिए जहां एसएसपी के नेतृत्व में छापेमारी की जा रही है, वहीं डीआइजी शालिन लगातार मॉनीटरिंग कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement