Advertisement
मैदान की खाली जमीन पर बनेगी पार्किंग
पटना : पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में गाड़ी चोरी होने की घटनाओं पर अब अंकुश लगेगा. साथ ही मरीजों के परिजनों को वाहन इधर-उधर नहीं लगाना पड़ेगा. इसके लिए अस्पताल प्रशासन पार्किंग बनाने जा रहा है. नयी पार्किंग पीएमसीएच के खाली मैदान में होगी. मैदान के 30 प्रतिशत हिस्से में पार्किंग की व्यवस्था रहेगी. बाकी […]
पटना : पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में गाड़ी चोरी होने की घटनाओं पर अब अंकुश लगेगा. साथ ही मरीजों के परिजनों को वाहन इधर-उधर नहीं लगाना पड़ेगा. इसके लिए अस्पताल प्रशासन पार्किंग बनाने जा रहा है. नयी पार्किंग पीएमसीएच के खाली मैदान में होगी. मैदान के 30 प्रतिशत हिस्से में पार्किंग की व्यवस्था रहेगी. बाकी जगह कार्यक्रम आदि के लिए छोड़ दिये जायेंगे. नयी पार्किंग पूरी तरह से व्यवस्थित रहेगी, जिसका संचालन प्राइवेट तौर पर किया जायेगा.
हालांकि, वाहन खड़े करने के लिये रुपये देने है कि नहीं इसका निर्णय अभी नहीं लिया गया है. लेकिन, सूत्र बताते हैं कि इसके लिए मरीजों के परिजनों को शुल्क देना पड़ सकता है. पार्किंग पूरी तरह से शेड से कवर रहेगा और वाहनों की सुरक्षा के लिए अलग से गार्ड होंगे. अगले महीने से यह सुविधा शुरू होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement